News UpdateUttarakhand

जिला चिकित्सालय माधवाश्रम में डॉक्टरों का चमत्कार

रुद्रप्रयाग। जिला चिकित्सालय माधवाश्रम कोटेश्वर में डॉ पुष्कर शुक्ला और उनकी टीम ने परफोरेशन जैसी आंत फटने वाली गंभीर बीमारी का सफलतापूर्वक ऑपरेशन किया है। अगस्त्यमुनि निवासी 32 वर्षीय गणेश के जटिल ऑपरेशन में दो से तीन घंटे का समय लगा। मरीज के परिजनों ने खुशी जाहिर करते हुए चिकित्सक व उनकी टीम का आभार जताया।
बता दें कि मरीज गणेश का यह ऑपरेशन आयुष्मान कार्ड के तहत बिलकुल मुफ्त में हुआ है। मरीज का प्राथमिक उपचार अगस्त्यमुनि में चिकित्सक अतुल उपाध्याय ने किया और उन्होंने मरीज को सही समय पर जिला चिकित्सालय माधवाश्रम कोटेश्वर भेजा। सही समय पर गणेश का ऑपरेशन किया गया, अगर सही समय पर ऑपरेशन नहीं होता तो जहर पूरे शरीर में फैल जाता और मरीज की जान बचाना मुश्किल हो जाता। मरीज का लैट्रिन का रास्ता ऑपरेशन के जरिए पेट से निकाला गया, ताकि गंदगी मूल जगह से न होकर पेट के जरिए बाहर निकले और फिर ऑपरेशन करके लैट्रिन का रास्ता वापिस से नॉर्मल किया गया। इस जटिल ऑपरेशन में डॉ पुष्कर शुक्ला, सर्जन शुभांकर अग्रवाल, निश्चेतक डॉ अंजना, नर्सिंग ऑफिसर संजय रावत, वार्ड बॉय चंद्रमोहन शामिल रहे।

Related Articles

Back to top button