मंत्री सुबोध उनियाल ने कोटेश्वर बांध परियोजना से प्रभावित लोगों की समस्याएं सुनीं
टीहरी। कोटेश्वर बांध परियोजना से प्रभावित लोगों की समस्याएं राज्य के कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल ने टीएचडीसी के कोटेश्वर अतिथि गृह में सुनीं. बैठक में टीएचडीसी, पुनर्वास एवं जिला प्रशासन के अधिकारी उपस्थित थे। इस अवसर पर वन मंत्री सुबोध उनियाल ने टीएचडीसी के अधिकारियों को निर्देश दिया कि जो भी परियोजना हाथ में ली जाए उसमें रोजगार के लिए स्थानीय लोगों को प्राथमिकता दी जाए. काहा की महिला समूह को योजनाओं से अवगत कराकर उन्हें मजबूत और स्वतंत्र बनाना। कहा की कोटेश्वर बांध निर्माण में स्थानीय लोगों का पूर्ण सहयोग दिया गया है, जिनकी भूमि पर परियोजना का निर्माण किया गया है, उन्हें लाभ से वंचित न करें, स्थानीय स्तर पर क्षेत्र की आजीविका एवं अन्य छोटी-मोटी समस्याओं का समाधान सुनिश्चित करें। काहा की सभी लोकसेवक और जनसेवक अपने-अपने दायित्वों को समझते हैं और जनहित में बेहतर कार्य करना सुनिश्चित करते हैं। मा। मंत्री ने टीएचडीसी के अधिकारियों को यह सुनिश्चित करने का निर्देश दिया कि सीएसआर के तहत गांववार रोस्टर अच्छा और टिकाऊ बनाया जाए। मंत्री ने कहा कि लोगों को स्वरोजगार से जोड़ने के लिए कोटेश्वर में नाव चलाने से क्षेत्र में पर्यटन को भी बढ़ावा मिलेगा, जिस पर मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि सर्वे का काम चल रहा है.
मंत्री ने कहा कि स्थानीय युवाओं ने इलाके में एक एनजीओ बनाया और पट्टे पर जमीन का चयन किया गया. मुख्य शिक्षा अधिकारी को ग्राम सभा एवं प्रखंड स्तर पर क्षतिग्रस्त विद्यालय भवनों के प्रस्तावों पर निर्णय कर जिला योजना में प्राथमिकता के रूप में प्रस्तावित करने का निर्देश दिया. खाद्य विभाग ने राशन कार्ड को लेकर कैंप लगाकर लोगों को जागरूक करने के निर्देश दिए हैं। टीएचडीसी को सायंण जोड़े में दिए गए नियमों के अनुसार दिए गए के करने के करने का साइनेन गयोन।
इस मौके पर क्षेत्रवासियों को उनके क्षेत्र की समस्याओं से अवगत कराया गया। सनेतियाल गांव की महिलाओं ने कृषि भूमि को टीएचडीसी से घेर लिया है, खाली मैदान में स्थानीय युवकों के लिए खेल स्टेडियम बना रहे हैं, गांव में क्षतिग्रस्त प्राथमिक विद्यालय का भवन बना रहे हैं, गांव में धंस चुके घर की जगह बिजली कनेक्शन नहीं मिल रहा है मंत्री द्वारा लागाये जाने, पायालगाव निरीक्षण, चाका से जकोली से मिनी बस संचालन, कोटेश्वर बाजार में दुकान काउंटर आदि के संबंध में जांच कर आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश दिये गये.
साथ ही साथ काम करने वालों में काम कर रहे दैनिक कर्मचारियों को राजकीय छुट्टी की छुट्टी पैसा पैसा पैसा बोनस न दिए जाने की शिकायत की गई थी मा मा जिस जिस जिस जिस पर मन्त्री जी यह बहुत अच्छा है। मा। मंत्री जी ने दिए गए कार्यों को देखें के लिए देखें सीली माषिना अप्रेष्ट के को ज़ा महाली समुद को गर्म पालाम दंदली के गर्म पालाम दंडली। फफराना के प्योला देवी गांव के बिजली कनेक्शन के संबंध में मुख्य विकास प्राधिकरण ने बिजली विभाग को फोन पर तत्काल कनेक्शन देने के निर्देश दिये. मा। मंत्री द्वारा मंदिर की सुंदरता के लिए सोंतियाला गांव के मंदिर को पांच लाख रुपए देने की बात कही गई। इस उत्तम पर में विक्साधिकारी टीहरी गाध्वाल के सदस्य कुमार, नागर पंचचात प्रधास्ट गजा मीना चौपट, बलक प्रभाजेंडरनगर राजेंद्र बांधारी, महाप्रबंधक टीएचडीसी ए.के., वेंटोई, अधिक्षा अभियान व्यवहार न.क. गुप्ता, डीएफओ नरेंद्रनगर अमित रावत, एसडीएम नरेंद्रनगर देवेंद्र सिंह नेगी सहित टीएचडीसी, पुनर्वास व जिला जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे.