मंत्री जोशी ने प्लांट योर बिल 2.0 कार्यक्रम में किया प्रतिभाग
देहरादून। कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने शनिवार को देहरादून जाखन में पैसिफिक मॉल और द टाइम्स ऑफ इंडिया द्वारा आयोजित प्लांट योर बिल अभियान के तहत प्लांट योर बिल 2.0 कार्यक्रम में प्रतिभाग कर पौधा रोपण किया। इस अवसर पर मंत्री ने पैसिफिक मॉल और द टाइम्स ऑफ इंडिया प्लांट योर बिल 2.0 से जुड़कर खुशी व्यक्त की। उन्होंने कहा आज विश्व पृथ्वी दिवस के अवसर पर आयोजित यह कार्यक्रम सहरहनीय है। मंत्री जोशी ने पृथ्वी दिवस पर सभी से पृथ्वी के प्राकृतिक वातावरण के प्रति संवेदनशील बनने का संकल्प दिलाया। उन्होंने कहा अपने दैनिक जीवन में हम खरीदारी करते रहते हैं और बिल प्राप्त करते हैं जो पेड़ों से ही बनता है। पैसिफिक मॉल और द टाइम्स ऑफ इंडिया की इस प्लांट योर बिल पहल का यह दूसरा साल है। प्लांट योर बिल पैसिफिक मॉल में देहरादून के नागरिक के नाम से एक पेड़ लगाकर क्षतिपूर्ति करने का एक प्रयास है।
मंत्री ने खुशी प्रकट करते हुए कहा मुझे यह जानकर खुशी हुई कि पिछले साल पैसिफिक मॉल प्लांट योर बिल में देहरादून के नागरिक की भारी भागीदारी रही और पैसिफिक मॉल और द टाइम्स ऑफ इंडिया शॉपर्स के नाम से लगभग 8000 पेड़ लगाए गए। और आज 2000 हजार पेड़ लगाए जा रहे है। मंत्री ने कहा इस आयोजन के माध्यम से आज मेरे नाम का एक पौधा भी लगाया जा रहा है और इसके लिए मंत्री ने पैसिफिक मॉल और टाइम्स ऑफ इंडिया को इस अनूठी पहल के लिए बधाई दी।
मंत्री ने लोगो से अपने दैनिक जीवन में पेड़ लगाने का आग्रह भी किया। उन्होंने कहा हम में से हर एक जो इस नेक काम का हिस्सा बनने के लिए आगे आया है। विशेष रूप से ये बच्चे जो हमारे पथप्रदर्शक हैं और जिनका गहरा प्रभाव है और वे अपने साथ इस उद्देश्य को लेकर चलते हैं। मंत्री ने देहरादून के लोगों से प्लांट योर बिल पहल में शामिल होने और अपने नाम से एक पेड़ लगाने का आग्रह भी किया। इस अवसर पर डायरेक्टर रोहित मिश्रा, हेड द टाइम्स ऑफ इंडिया हेड अमित गंभीर, बी०टी०डी०टी० के संस्थापक लोकेश ओहरी सहित कई लोग उपस्थित रहे।