News UpdateUttarakhand
मंत्री धन सिंह ने आचार्य बालकृष्ण से की मुलाकात
हरिद्वार। कैबिनेट मंत्री डॉ. धनसिंह रावत ने पतंजलि योगपीठ पहुंचकर आचार्य बालकृष्ण से मुलाकात की। हरेला माह के अवसर पर आचार्य बालकृष्ण एवं मंत्री ने वैदिक मंत्रोच्चारण के बीच पतंजलि परिसर में सफेद चंदन के पौधे का रोपण कर सभी प्रदेशवासियों से आग्रह किया कि वह हरेला पर्व पर अधिक से अधिक संख्या में पौधरोपण कर ग्लोबल वार्मिंग को रोकें। मंत्री रावत ने सबसे पहले आचार्य बालकृष्ण को जन्मदिन की अग्रिम शुभकामनाएं दी। साथ ही भारत सरकार की नई शिक्षा नीति को लेकर गहन विचार-विमर्श किया। पतंजलि चिकित्सा के क्षेत्र में उत्तराखंड सरकार के साथ भविष्य में कैसे कार्य करेगा, इस पर भी चर्चा की गई। एबीवीपी के पदाधिकारियों ने इस मौके पर कैबिनेट मंत्री और आचार्य बालकृष्ण के हाथों से एक किताब का विमोचन भी करवाया।