National

मेट्रो स्टेशन पर शर्मनाक हरकत,लड़की ने मनचले को थप्पड़ भी मारा लेकिन भीड़ भाड़ होने के बावजूद भी कोई लड़की की मद्द को आगे नहीं आया

नई दिल्ली। देश की राजधानी दिल्ली से सटे गुरुग्राम में हुडा सिटी सेंटर मेट्रो स्टेशन पर एक 29 वर्षीय युवती उस समय असहज स्थिति में आ गई, जब एक शख्स उसके सामने ही शर्मनाक हरकत करते हुए ‘गंदा काम’ करने लगा। इस पर युवती ने उसे गंदी हरकत करते देखा तो उसे रोकने के साथ थप्पड़ भी मारा, लेकेिन हैरानी की बात है कि वहां मौजूद लोगों ने युवती का साथ नहीं दिया और चुपचाप लोग वहां से गुजरते रहे। पीड़ित युवती की मानें तो ‘जब मैंने उस शख्स को थप्पड़ रसीद किया तो वह मेरे साथ गाली-गलौच करने लगा। मैंने आसपास के यात्रियों का ध्यान अपनी तरफ खींचने के लिए चिल्लाना भी शुरू किया, लेकिन कोई मदद के लिए नहीं आया।’  इससे आहत युवती घर आई और कुछ दिन तक सहमी और परेशान रही। पूरा मामला 14 जून की रात का है।  इसके बाद में हिम्मत जुटाते हुए युवती ने अपना दर्द सोशल नेटवर्किंग साइट ट्विटर पर बयां किया। अब युवती के मुताबिक, ट्विटर पर मामले का जिक्र करने पर गुरुग्राम पुलिस ने उस शख्स की पहचान कर ली है और आगे कार्रवाई में जुटी है। फिलहाल युवती के साथ गुरुग्राम पुलिस संपर्क में है। वहीं, युवती ने पुलिस के प्रति भी नाराजगी जताई है, क्योंकि वह कार्रवाई करने में रुचि नहीं दिखा रही है।

मिली जानकारी के मुताबिक, मूल रूप से दिल्ली की रहनेवाली यह युवती गुरुग्राम शहर स्थित कंपनी में ब्रैंड मैनेजर है। युवती का कहना है कि वह इस मामले में केस फाइल करेगी। 29 साल की युवती ने बताया कि सोमवार की दोपहर तक पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। सीसीटीवी फुटेज की मौजूदगी के बाद भी पुलिस ने कोई सक्रियता नहीं दिखाई।  युवती के मुताबिक, वह हुडा सिटी सेंटर मेट्रो स्टेशन पर येलो लाइन मेट्रो से उतरने के बाद निकास गेट की ओर जा रही थी। एक्सक्लेटर का इस्तेमाल ऊपर जाने के दौरान युवती किसी के पीछा करने का अहसास हुआ।  युवती का कहना है कि 14 जून की रात 9.25 के करीब का वक्त था। एस्क्लेटर पर बड़ी सख्या में मेट्रो यात्रियों की मौजूदगी में एक अनजान शख्स युवती को घूर-घूरकर देख रहा था। इस दौरान युवती ने उसे अनदेखा भी किया, लेकिन  इस बीच अचानक ही वह युवती को देखकर गंदी हरकत करने लगा। इस पर युवती ने उसे देखा और रोकने के साथ थप्पड़ भी मारा। इस दौरान वहां भीड़ थी और भीड़ में महिलाएं भी थीं, लेकिन कोई मदद के लिए आगे नहीं आया। वहीं, पूरे मामले पर गुरुग्राम पुलिस की भी प्रतिक्रिया आई है। पुलिस प्रवक्ता सुभाष बोकेन के मुताबिक, ट्विटर पर युवती की शिकायत के बाद पुलिस ने उससे लिखित शिकायत दर्ज कराने को कहा। इस पर युवती ने बताया है कि उसने सीसीटीवी फुटेज में आरोपी की पहचान कर ली है लेकिन वह अब तक यह निर्णय नहीं कर पाई है कि केस दर्ज कराए या नहीं? वहीं, पुलिस का इस बारे में कहा कि केस न दर्ज कराने की वजह युवती का अपनी सुरक्षा को लेकर अधिक डर है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button