देश के लिए सर्वोच न्योछावर करने वीर शहीदों को समर्पित है “मेरी माटी मेरा देश” अभियानः प्रो. शरण
नरेन्द्रनगर। धर्मानंद उनियाल राजकीय महाविद्यालय नरेन्द्रनगर में राष्ट्रीय सेवा योजना के द्वारा “मेरी माटी मेरा देश” अभियान के अंतर्गत माँ भारती के सपूतों भूतपूर्व सैनिकों के लिए सम्मान समरोह का आयोजन राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी डॉ. संजय कुमार के नेतृत्व मे किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ देश के लिए अपना सर्वोच्य निछावर करने वाले वीर शहीदों को श्रद्धा सुमन अर्पित कर किया गया प् भूतपूर्व सैनिकों को सम्मानित करते हुये प्रभारी प्राचार्य प्रो. आशुतोष शरण और मुख्य अतिथि के रूप मे उपस्थित बद्रीश द्विवेदी, शाखा प्रबन्धक, भारतीय स्टेट बैंक नरेन्द्र नगर (टि.ग) ने कहा कि हम सभी देशवासी अपने जबांज सैनिकों के कारण ही सुरक्षित है इन्होने हमेशा देश का गौरव बढ़ाया है प् साथ ही कहा कि सैनिक हमारे सच्चे प्रेरणा स्रोत है मैं अपनी युवा पीढ़ी से अपील करता हूँ कि वह भी इन वीर जवानो से प्रेरणा लेकर अपने देश की सेवा मे हमेशा आगे रहें। एन.एस.एस. कार्यक्रम अधिकारी डॉ. संजय कुमार ने कार्यक्रम का संचालन करते हुये सभी को “पंच प्रण” की शपथ दिलाई साथ ही बताया कि “मेरी माटी मेरा देश” अभियान देश की उन्नति के लिए प्रतिबद्धता दर्शाने के साथ स्वतन्त्रता के लिए सबकुछ निछावर करने वाले वीर अमर बलिदानियों की वीरगाथा से अपनी युवा पीढ़ी को अवगत कराना है ताकि वह देश की सेवा करते हुये देश को विश्व शक्ति बनाने मे अपना महत्तवपूर्ण योगदान दे सकें। मंच संचालन डॉ. सृचना सचदेवा द्वारा किया गया। वही डॉ. सुधा रानी, डॉ. सोनी तिलारा और डॉ. बी.पी. पोखरियाल द्वारा महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाई। कार्यक्रम मे भूतपूर्व सैनिक के रूप मे यशपाल सिंह राणा, वीर विक्रम सिंह रावत, राकेश मोहन पैन्यूली, नरपाल सिंह भण्डारी, उत्तम सिंह नेगी शामिल रहें। एन.एस.एस. वाटिका मंे पौधा रोपण कार्य के साथ कार्यक्रम का समापन किया गया। सम्मान समारोह मे समस्त स्टाफ और राष्ट्रीय सेवा योजना के सभी स्वयसेवी उपस्थित रहे।