मेरी दुकान की चाय जो कोई भी एक बार पी लेता है वह बार बार चाय पीने जरूर आता हैः-रामू कश्यप
देहरादून। अगर आप देहरादून से हरिद्वार की ओर जा रहे हैं या हरिद्वार से देहरादून की ओर आ रहे हैं तो रास्ते में एक जगह पंजाबी चैक पड़ता है जो कि छिदृदरवाला में है वहां चैक पर रामू चाय और पकौड़ों की दुकान है, यहां के चाय और पकौड़े इतने प्रसिद्व हैं कि दूर दूर से लोग यहां पर चाय और पकौड़ो का आनंद लेने आते हैं। एस0डी0 न्यूज टीम भी कई बार यहां से गुजरी तो देखा कि चाय की दुकान पर काफी भीड़ लगी रहती है ऐसे में एस0डी0 न्यूज की टीम ने भी निश्चय किया यहां पर चाय व पकौड़े लेकर देखा जाये लेकिन जब हमारे संवाददाता व टीम के अन्य सदस्यों ने चाय व पकौड़े खाये तो इनमें अलग ही स्वाद था चाय तो सभी को बहुत ही बढ़िया लगी। वैसे तो कई बार हरिद्वार आते जाते हमनें यहां पर चाय व पकौड़ों का आनंद लिया लेकिन कल यहां पर भीड़ न पाकर हमारे संवाददाता ने इस चाय की दुकान के मालिक रामू कश्यप को अपने पास बुला लिया और उनसे एक छोटा सा साक्षात्कार किया। साक्षात्कार के दौरान रामू कश्यप व उनके बेटे ने बताया कि वह ऐसा चाय में क्या डालते हैं जो लोग दूर दूर से यहां चाय पीने आते हैं, सम्पूर्ण जानकारी के लिये नीचे वीडियो पर क्लिक करेंः-