Politics

मेरा परिवार भाजपा परिवार के तहत बुधवार को पार्टी कार्यकर्ताओं ने सांसद हेमामालिनी के आवास पर पार्टी का झंडा फहराया

आगरा। भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह के आह्वान पर चलाए जा रहे मेरा परिवार भाजपा परिवार के तहत बुधवार को पार्टी कार्यकर्ताओं ने सांसद हेमामालिनी के आवास पर पार्टी का झंडा फहराकर स्टीकर लगाया। सांसद हेमा ने कार्यकर्ताओं से एकबार फिर मोदी सरकार का नारा बुलंद करने का आह्वान किया।

वृंदावन के छटीकरा मार्ग स्थित ओमेक्स सिटी में स्थित सांसद हेमामालिनी के आवास पर पार्टी का ध्वज फहराते हुए भाजपा कार्यकर्ताओं ने एकबार फिर मोदी सरकार के नारे लगाए। सांसद हेमामालिनी ने कहा 2019 के लोकसभा चुनाव में हम सबको एकजुट होकर नरेंद्र मोदी को एकबार फिर से प्रधानमंत्री का दायित्व सौंपना है। पिछले साढ़े चार साल में जिस तरह से राष्ट्र की तरक्की और भ्रष्टाचार मुक्त भारत की परिकल्पना का ताना बाना पीएम मोदी ने बुना है। उसे बरकरार रखने और भारत को विश्व गुरु का दर्जा दिलाने के साथ राष्ट्रहित में भाजपा सरकार जरूरी है। इस मौके पर पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ सांसद हेमामालिनी ने अपने आवास पर पार्टी का स्टीकर भी लगाया। पूर्व पालिकाध्यक्ष रविंद्र पांडे, अनिल मालवीय, सुषमा अग्रवाल, संजय गोविल, शारदा मिश्रा, राजेश पंडित, विनीत शर्मा, सतीश बघेल, प्राणबल्लभ दुबे, आकाश गोस्वामी, राजीव तिवारी, अभिषेक मिश्रा समेत अनेक कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button