मुख्य शिक्षाधिकारी को सौंपा ज्ञापन
हरिद्वार। माध्यमिक अतिथि शिक्षक संघ के प्रतिनिधिमंडल ने शनिवार को मुख्य शिक्षाधिकारी से मुलाकात कर अपनी मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा। जिसमें जून में वेतन की विसंगति, एरियर की बकाया राशि एवं स्थानानंतरण संबंधी समस्याओं के जल्द निराकरण की मांग की। प्रतिनिधिमंडल में शामिल पदाधिकारियों ने बताया कि मुख्य शिक्षाधिकारी ने मांगों पर कोई सकारात्मक जवाब नहीं दिया।
शनिवार को माध्यमिक अतिथि शिक्षक संघ से जुड़े पदाधिकारी और शिक्षक रोशनाबाद स्थित मुख्य शिक्षाधिकारी के कार्यालय पहुंचे। जहां उन्होंने अपनी विभिन्न मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा। संघ के अध्यक्ष संदीप भारद्वाज और महामंत्री कविता शर्मा ने बताया कि संघ ने अपनी मांगों के जल्द निराकारण का अनुरोध मुख्य शिक्षाधिकारी से किया है। मुख्य शिक्षाधिकारी को ज्ञापन देने वालों में कलावती, अंकित रोहिल्ला, कविता शर्मा, संदीप शर्मा, अपराजिता, स्वाति, प्रताप, महेश, राकेश, शिखा पाल आदि शामिल रहे।