समस्याओं को लेकर केंद्रीय रक्षा राज्यमंत्री भट्ट से की मुलाकात
नैनीताल। कुमाऊं विश्वविद्यालय शिक्षक संघ (कूटा) ने मंगलवार को केंद्रीय रक्षा एवं पर्यटन राज्यमंत्री अजय भट्ट से मुलाकात की तथा विश्वविद्यालय सहित अन्य समस्याओं के निसतारण की मांग रखी। इस दौरान कूटा ने आग्रह किया कि कुमाऊं विश्वविद्यालय को एक नया परिसर दिया जाय। कहा कि वर्ष 1973में स्थापित कुमाऊं विश्वविद्यालय का यह 50वां वर्ष है तो 50करोड़ का विशेष अनुदान दिया जाय। कूटा ने नव सृजित लॉ एएजुकेशन तथा आईपीएसडीडी तथा योग व एग्रीकल्चर में पदों के सृजन करने के प्रस्ताव को मंजूरी ,संविदा प्राध्यापकों को विनियमित अथवा तदर्थ नियुक्ति देने तथा उनका वेतन यू जी सी नियमानुसार 50 हजार करने तथा शोध छात्र को छात्रवृत्ति 5000 देने, विद्यार्थियों को टैबलॉयड देने, मकानों की मरम्मत के साथ नैनीताल में अनेक मार्गाे को ठीक करने का प्रस्ताव रखा। कूटा के तरफ से अध्यक्ष प्रो.ललित तिवारी एवं महासचिव डॉ. विजय कुमार ने पुष्प गुच्छ भेंट कर समस्याओं का समाधान का अनुरोध किया।