प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्साकर्मियों को कोरोना वाॅरियर सम्मान से सम्मानित किया
देहरादून। मानवधिकार एवं सामाजिक न्याय संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष सचिन जैन ने बालावाला स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में लोगों को कोविड-19 के दौरान अपनी सेवाएं दे रहे राजकीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के सभी डॉक्टर, मेडिकल स्टाफ एवं सदस्यों का मनोबल बढ़ाते हुए उन सभी को कोरोना वाॅरियर का प्रशस्ति पत्र और मेडल देकर सम्मानित किया।
राष्ट्रीय अध्यक्ष सचिन जैन ने सभी को बधाई दी और कहा कि इस कोरोना काल में आप लोगों ने जो सेवाएं बालावाला क्षेत्र के लोगों को दी हैं यह बहुत ही खुशी की बात है और बहुत ही अनुकरणीय कार्य है। कोरोना महामारी के कठिन समय में आप लोगों का योगदान हमेशा लोग याद करेंगे। मानवाधिकार एवं सामाजिक न्याय संगठन की जरूरत आप लोगों को पड़ेगी। हमारा प्रत्येक सदस्य आप लोगों के साथ खड़ा रहेगा। इस मौके क्षेत्रीय पार्षद राहुल पंवार ने मानवधिकार एवं समाजिक संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष का धन्यवाद किया और कहा कि आपके द्वारा किए जा रहे कार्य समाज और प्रदेश के लिए बहुत ही प्रशंसनीय हैं। संगठन द्वारा निरंतर हर क्षेत्र में हर तरह की सहायता की गई है। सम्मानित होने वालों में डा. यू.एस.मेहता चिकित्साधिकारी, डा. कुमकुम गैरोला, केशव बडोनी चीफ फार्मासिस्ट, डीएस पंवार चीफ फार्मासिस्ट, नंदा गैरोला हेल्थ सुपरवाइजर, तारी देवी हेल्थ सुपरवाइजर, इन्द्रजीत कौर, प्रफुल्ल कान्त जोशी, गीता आदि शामिल हैं।