सुरेश चन्द जैन की स्मृति में चिकित्सा शिविर का हुआ आयोजन
देहरादून। यूनेस्को क्लब दून वेली सेन्ट्रल देहरादून एवं उत्तराखण्ड जैन समाज जैन रत्न स्व. सुरेश चन्द जैन की स्मृति में निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन जैन धर्मशाला गांधी रोड में किया गया। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अतिथि कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी, विशिष्ट अतिथि विधायक खजान दास, विधायक सविता कपूर व अनूप कपूर रहे। शिविर के अध्यक्ष डा. एन. एल अमोली ने बताया कि कार्यक्रम गिरनार पीठाधीश पूज्य कर्मयोगी क्षुल्लकरत्न समर्पण सागर जी महाराज के पावन सानिध्य में हुआ। कार्यक्रम में यूनेस्को क्लब के अध्यक्ष डा. मुकेश धबलानिया, सचिव पंकज जैन, कोषाध्यक्ष डा. तरूण मित्तल, एवम उनके सुपुत्र लाकेश जैन, डा. राकेश मित्तल, डा. मुकेश गोयल, संजीव मैदीरत्ता, ई. अविनाश मनचंदा, राजीव सच्चर, एडवोकेट विवेक जैन व यूनेस्को के अनेक सदस्य व उत्तराखण्ड जैन समाज के अध्यक्ष सुखमाल चन्द जैन, सुधीर जैन, डा. संजीव जैन, विनोद जैन अध्यक्ष जैन समाज, राजेश जैन मंत्री जैन समाज, सुनील जैन अध्यक्ष जैन धर्मशाला, संदीप जैन मंत्री जैन धर्मशाला व जैन समाज के अन्य सदस्य इस कार्यक्रम में उपस्थित रहे। इस कैम्प में शहर के जाने माने 15 चिकित्सकों ने अपनी सेवाएं दी।
शिविर में देखे गये रोगियों का परीक्षण सम्बन्धित चिकित्सक द्वारा अपने क्लीनिक पर 7 दिन तक एक बार निःशुल्क किया जायेगा। सभी प्रकार की रक्त जांच, एक्स-रे, अल्ट्रासाउड व स्केन आदि सभी प्रकार की जांचों पर 50 प्रतिशत की छूट दी गई है। जरूरतमंदांे को व्हील चेयर, बैसाखी, चश्में आदि निःशुल्क दिये गये। कैम्प में मरीजो की निःशुल्क जांच की गई। जरूरतमंद लोगों को कंबल वितरण भी किया गया।
इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी, विधायक राजपुर खजान दास, कैंट विधायक सविता कपूर ने कहा कि लोकेश जो सुरेश चंद जैन के सुपुत्र है उनके द्वारा उनकी स्मृति में जो कार्य किए जा रहे हैं वह अपने पिता के पद चिन्हों पर चलकर वही कार्य कर रहे हैं जिसके लिए हम उनको बधाई और साधुवाद देते हैं। अपने पिता द्वारा पूर्व में किए गए कार्य करके वही कार्य करना यह आजकल की पीढ़ी में बहुत कम देखा जाता है ऐसा कहा जा सकता है कि वह आज भी अपने पिता को इन कार्यों के द्वारा अपने जीवन में उनके साये को महसूस कर रहे हैं। आशा ही नहीं उम्मीद है कि भविष्य में उनके पद चिन्हों पर चलकर लोकेश जैन भी गौरव जैन भी अपनी वही जगह बनाएंगे और मिसाल कायम करेंगे। इस अवसर पर उत्तराखंड जैन समाज के महामंत्री एवम उनके सुपुत्र लोकेश जैन ने कहा कि यह हमारा कर्तव्य है कि हम उनके पद चिन्हों पर चले और उनको हमेशा अपने जीवन में आशीर्वाद के रूप में कार्य करते रहेंगे। इस अवसर पर भारतीय जैन मिलन के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष नरेश चंद जैन, आशीष जैन, मधु सचिन जैन, सचिन जैन, गौरव जैन, मंडल अध्यक्ष विशाल गुप्ता, अनिल वर्मा आदि लोग मौजूद रहे।