News UpdateUttarakhand

ड्रग फ्री देवभूमि 2025 के विजन को सार्थक करने की दिशा में दून पुलिस की सार्थक पहल

देहरादून। मुख्यमंत्री उत्तराखण्ड के विजन ड्रग फ्री देवभूमि 2025 को साकार करने के लिये दून पुलिस द्वारा प्राथमिकता के आधार पर नशे के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही की जा रही है। जिसके तहत नशे के अवैध व्यापार में लिप्त ऐसे आदतन अपराधियों, जिनके विरूद्ध थाने में एक से अधिक अभियोग पंजीकृत हैं, को चिन्हित करते हुए उनकी हिस्ट्रीशीट खोले जाने के एस0एस0पी0 देहरादून द्वारा सभी थाना प्रभारियों को निर्देश दिये गये थे, जिसके अनुपालन में सभी थानों पर ऐसे 133 आदतन नशा तस्करों को चिन्हित किया गया है, जिनमें से अब तक 04 अभियुक्तों की हिस्ट्रीशीट खोली जा चुकी है। पुलिस द्वारा उक्त सभी अभियुक्तों की गतिविधियों पर नियमित रूप से सतर्क दृष्टि रखी जा रही है। एस0एस0पी0 देहरादून के नेतृत्व में जनपद पुलिस द्वारा लगातार ड्रग माफियाओं के विरूद्ध ठोस प्रभावी कार्यवाही की जा रही है।
जिन 4 अभियुक्तों की हिस्ट्रीशीट खुली उनमें थाना नेहरू कोलोनी अंतर्गत राजानाथ पुत्र अमीन नाथ निव सपेरा बस्ती नेहरू कोलोनी व शशि कपूर पुत्र नजीर नाथ और थाना विकासनगर अंतर्गत हैदर पुत्र गुलजार निवासी अंबाड़ी विकासनगर व थाना सहसपुर अंतर्गत साजिद पुत्र नसीम शामिल हैं। एसएसपी देहरादून कहना है कि नशे के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही करना हमारी प्राथमिकताओं में है, विगत वर्षों में हजारों की संख्या में नशा तस्कर दून पुलिस की गिरफ्त में आये हैं, जिनके विरूद्ध थानों में अभियोग पंजीकृत किये गये हैं। ऐसे सभी नशा तस्कर, जो लगातार मादक पदार्थों की तस्करी में लिप्त हैं तथा जिनके विरूद्ध सम्बन्धित थानों में एक से अधिक अभियोग पंजीकृत हैं, उन सभी को चिन्हित कर लिया गया है तथा उन सभी की हिस्ट्रीशीट खोलने की कार्यवाही की जा रही है, जिससे उनकी गतिविधियों पर नजर रखना आसान होगा।

Related Articles

Back to top button