‘मै भी चौकीदार’ मुहिम के तहत पीएम नरेंद्र मोदी बुधवार को देश के 25 लाख चौकीदारों को करेंगे संबोधित
नई दिल्ली। ‘मै भी चौकीदार’ मुहिम के तहत पीएम नरेंद्र मोदी बुधवार को देश के 25 लाख चौकीदारों को संबोधित करेंगे और उनकी समस्याओं से रूबरू होंगे। इसके साथ ही पीएम नरेंद्र मोदी 31 मार्च को देशभर के 500 स्थानों पर यह शपथ लेकर उनका समर्थन करने वाले लोगों के साथ संवाद करेंगे। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए देशभर में एक साथ होने वाला यह कार्यक्रम 2014 में किए गए ‘चाय पर चर्चा’ जैसा होगा। बकौल केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद, पीएम मोदी की यह मुहिम एक जनांदोलन का रूप ले चुकी है।
‘मैं भी चौकीदार’ आज भले ही एक अभियान के तौर पर चल रहा है, लेकिन यह बात पीएम मोदी ने 2014 में ही कही थी। प्रसाद ने कहा, ‘प्रधानमंत्री जी को यह क्यों शुरू करना प़़डा, याद करिए 2014 में जब चुनाव हो रहा था, तब देश की क्या स्थिति थी। इकोनॉमी के मोर्चे पर भारत की हालत खराब थी। भ्रष्टाचार मुक्त नीति की जरूरत थी, छवि खराब थी। टूजी, कोलगेट और सबमरीन घोटालों के चलते नरेंद्र मोदी ने उस दौरान प्रचार में कहा था, ‘मैं भारत का प्रधानसेवक और चौकीदार बनूंगा।’
कांग्रेस पर वार करते हुए प्रसाद ने कहा कि जो लोग जमानत पर हैं और जिनकी जांच चल रही है, उन्हें इस अभियान से तकलीफ हो रही है, क्योंकि उनके पास छिपाने को काफी कुछ है। यदि उनके पास छिपाने को कुछ नहीं है तो उन्हें भी इस मुहिम में शामिल होना चाहिए। इस मुहिम का जनता को सकारात्मक संदेश है, ‘भ्रष्टाचार मुक्त भारत’ बनाना। चौकीदार की जरूरत किसे ? केंद्रीय मंत्री प्रसाद ने कहा कि वह कह रहे हैं कि चौकीदार अमीरों के लिए होता है, गरीबों के लिए नहीं। जब सत्ता में थे तो जनता का 12 लाख करोड़ रुपया लूटा। क्या बताने की जरूरत है कि किसे चौकीदार की जरूरत है और किसे नहीं।
मायावती व अखिलेश ने किए तंज.. बसपा प्रमुख मायावती ने कहा कि सादा जीवन उच्च विचार के विपरीत शाही अंदाज में जीने वाले जिस व्यक्ति ने पिछले लोकसभा चुनाव के वक्त वोट की खातिर अपने आपको चायवाला प्रचारित किया था, वह अब इस चुनाव में वोट के लिए ही बड़े तामझाम और शान के साथ अपने आपको चौकीदार घोषित कर रहे हैं। देश वाकई बदल रहा है।
सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा कि ‘विकास पूछ रहा है कि खाद की बोरी से चोरी रोकने के लिए भी कोई चौकीदार है क्या? विकास पूछ रहा है कि जनता के बैंक खाते से चोरी छिपे जो पैसे काटे जा रहे हैं, उससे बचाने के लिए कोई चौकीदार है क्या? विकास पूछ रहा है कि मंत्रालय से जहाज की फाइल चोरी होने के लिये जिम्मेदार लापरवाह चौकीदार को सजा मिली क्या?