News UpdateUttarakhand
मैक्स हाॅस्पिटल ने डिजिटली अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया
देहरादून। मैक्स सुपर स्पेषलिटी हाॅस्पिटल ने अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर, आज एक डिजिटल योग प्रदर्शन का आयोजन किया। यह डिजिटल योगा प्रदर्शन इस साल की थीम ‘योगा ऐटहोम’ को ध्यान में रखते हुए डिजिटली, वर्चुअली आयोजित किया गया था। मैक्स हाॅस्पिटल, देहरादून के स्टाफ और कर्मचारियों ने महामारी की वजह से अस्पताल प्रांगण के अंदर ही सोषल डिस्टैंसिंग का पालन करते हुए योगा किया। इस कार्यक्रम में डिजिटली 500 से ज्यादा योगप्रेमी डिजिटली शामिल हुए।
यह कार्यक्रम प्रसिद्ध योग गुरु कीर्तिपाल सिंह तोमर-संस्थापक हिरण्यगर्भ योगशाला, देहरादून की देखरेख में आयोजित किया गया था, जो दो दशकों से अधिक समय से भारत और विदेशों में योग की कला का प्रसार करने वाले एक प्रसिद्ध योग सलाहकार और शिक्षक हैं। उन्होंने वर्चुअली योग के फायदों के बारे में बताया और आसन और श्वास तकनीक का प्रदर्शन किया। यह योग प्रदर्शन विशेष रूप से सभी पहलुओं में योग के बारे में जागरूकता फैलाने के लिए आयोजित किया गया था, नौसिखियों के साथ-साथ हाॅस्पिटल के चिकित्सकों ने भी भाग लिया। मैक्स हाॅस्पिटल, देहरादून के यूनिट हेड और उपाध्यक्ष डॉ. संदीप सिंह तंवर ने कहा, ‘‘मैक्स अस्पताल लोगों को शारीरिक और मानसिक सेहत के लिए योग करने के लिए प्रेरित करने में हमेशा आगे रहा है,जो वैश्विक महामारी का मुकाबला करने के साथ ही कई अन्य बीमारियों के लिए प्रतिरक्षा विकसित करने में बहुत सहायक है।” कुल मिलाकर, इस डिजिटल पबल को बहुत अच्छी प्रतिक्रिया मिली और सेहतमंद जीवन के लिए योग के महत्व पर प्रकाश डाला गया। एक प्रतिष्ठित स्वास्थ्य सेवा प्रदाता द्वारा इतने बड़े पैमाने पर योग का इसतरह का प्रदर्शन हाल के दिनों में किसी भी स्थान पर अभूतपूर्व है।