Uttarakhand

मतदाता दिवस के अवसर पर जनपद में निर्वाचन साक्षरता क्लब/मतदाता जागरूकता मंच आदि जागरूकता कार्यक्रम आयोजित करने के निर्देश

देहरादून। अपर जिलाधिकारी प्रशासन/उप जिला निर्वाचन अधिकारी रामजी शरण शर्मा की अध्यक्षता में जिला कार्यालय सभागार में 10 वें ‘‘राष्ट्रीय मतदाता दिवस‘‘ को दृष्टिगत (एन.वी.डी) कार्यक्रम/गतिविधि के आयोजन हेतु स्वीप कोर कमेटी की बैठक आयोजित करते हुए मतदाता दिवस के अवसर पर आयोग के निर्देशों के अनुपालन में जनपद में निर्वाचन साक्षरता क्लब/मतदाता जागरूकता मंच आदि स्तर पर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित करते हुए शपथ भी दिलानें के भी निर्देश दिये।
बैठक में अपर जिलाधिकारी प्रशासन/उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने उपस्थित अधिकारियों को भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर जनपद के समस्त विभागों/तहसील/समस्त शैक्षिक संस्थानों में कार्यक्रम आयोजित करवाते हुए तथा आयोग द्वारा नियत शपथ ग्रहण करवाने के निर्देश दिये। उन्होंने समस्त निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों एवं सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों को अपने क्षेत्रान्तर्गत अर्ह भारतीय नागरियों जिनकी आयु 18 वर्ष या उससे अधिक की के नाम 01 जनवरी 2020 की अर्हता तिथि के आधार पर मतदाता सूची में दर्ज करवायें। उन्होंने आवेदकों को आॅफलाईन तहसील/जिला निर्वाचन कार्यालय पर या wwww.nvsp.in     पर आॅनलाईन आवेदन करवाने के भी निर्देश सम्बन्धित अधिकारियों को  दिये। उन्होंने जनपद में समाज कल्याण विभाग से पेंशन प्राप्त करने वाले 9822 दिव्यांगों के सापेक्ष 5286 दिव्यांग मतदाताओं के मतदाता सूची में चिन्हित होंने पर तथा अवशेष 4536 दिव्यांग मतदाता को भी मतदाता सूची में चिन्हित करने के निर्देश दिये। साथ ही  ऐसे दिव्यांग मतदाताओं को भी चिन्हित करने के निर्देश दिये जिनके द्वारा पेंशन प्राप्त नहीं की जा रही है। उन्होंने अवगत कराया कि मुख्य निर्वाचन अधिकारी उत्तराखण्ड द्वारा उपलब्ध कराई गयी सूचना के अनुसार जनपद की 18 वर्ष से अधिक उम्र की जनसंख्या 1348969 है जबकि मतदाताओं की कुल संख्या 1363919 जो कि प्रोजैक्ट पोपुलेशन से 14950 अधिक है। इसके लिए उन्होंनें सम्बन्धित अधिकारियों को डूप्लीकेट एवं शिफ्ट मतदाताओं को शीघ्र ही सूची से हटाने के निर्देश दिये। उन्होंने बताया कि अर्हता तिथि 01-01-2020 के सापेक्ष 18-19 आयु वर्ग के 35748 तथा 20-29 आयु वर्ग के 27249 नागरिकों के नाम मतदाता सूची में सम्मिलित किये जाने शेष है। उन्होंने बताया कि प्रोजेक्ट पोपुलेशन के अनुसार जनपद में 1000 पुरूष पर 902 महिलायें हैं, जबकि फोटोयुक्त विधानसभा निर्वाचक नामावली में दर्ज मतदाताओं के अनुसार 1000  पुरूष मतदाताओं के सापेक्ष 887 महिला मतदाता ही दर्ज हैं, जिससे स्पष्ट हैं कि अभी भी प्रति हजार पुरूष मतदाता के सापेक्ष 15 महिला मतदाताओं के नाम सम्मिलित किये जाने हैं उन्होंने इस कार्य को प्राथमिकता के आधार पर पूरा करने के निर्देश सम्बन्धित अधिकारियों को दिये।
इस अवसर पर जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक वाई.एस चैधरी, सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी पी.एस रावत, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी आर.एस रावत सहित सम्बन्धित विभागों के अधिकारी एवं कार्मिक उपस्थित थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button