वृहद् जागरूकता शिविर आयोजित, विभिन्न कानूनों की जानकारी दी
देहरादून। सिविल जज सी0डि0 व सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण देहरादून नेहा कुशवाहा ने अवगत कराया है कि जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा ‘‘दून फार्म हाउस, भुड्डी ग्राम शिमला बाईपास रोड, में आज वृहद् जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें 200 व्यक्तियों द्वारा प्रतिभाग किया गया।
शिविर में सचिव विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा विभिन्न कानूनों की जानकारी दी गई साथ ही पोक्सो की महत्वपूर्ण धाराओं की जानकारी, किशोर न्याय (बालकों की देखरेख और संरक्षण) अधिनियम, 2015, जिसमें यह जानकारी दी गई की 18 वर्ष से कम आयु वाले बच्चों को कार्यवाही हेतु विशेष न्यायालय का प्रावधान कराया गया है, बाल अधिकार एवं शिक्षा का अधिकार, घरेलू हिंसा संरक्षण, वरिष्ठ नागरिकों के अधिकार आदि के सम्बन्ध में भी जानकारी दी गई इसके अतिरिक्त नालसा (गरीबी उन्मूलन योजनाओं का प्रभावी क्रियान्वयन के लिए विधिक सेवाएं) योजना, 2015 उत्तराखण्ड के सरकारी कार्यालयों व न्यायालयों से सम्बन्धित कानूनी सहायता हेतु आॅफलाईन सुविधा के अलावा आॅनलाईन सुविधा, स्थायी लोक अदालत की भी जानकारी दी गयी तथा नागरिकों के अधिकार, राज्य ध्जिला पुलिस शिकायत प्राधिकरणों की जानकारी भी दी गयी। शिविर में चिकित्सा विभाग द्वारा भी सहभागिता की गई एवं उनकी टीम द्वारा उपस्थित व्यक्तियों का चिकित्सकीय परीक्षण एवं रक्तदान शिविर का आयोजन कर निःशुल्क दवाईयों का वितरण भी किया गया एवं विभिन्न बीमारियों से बचने के लिए उपाय बताए गए। शिविर में 10 व्यक्तियों का निःशुल्क परीक्षण, खाद्यपूर्ति विभाग द्वारा राशन कार्ड बनाए जाने की प्रक्रियाध्कार्यवाही की जानकारी दी गयी। समाज कल्याण विभाग द्वारा वृद्वावस्था व विधवा पेंशन सम्बन्धी 12 लाभार्थियों के फार्म भरवाने के साथ ही विभाग में संचालित विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी गई। इस अवसर पर प्राधिकरण द्वारा सरल कानूनी ज्ञान माला पुस्तिकाओं का निःशुल्क वितरण किया गया।