Uttarakhand
मास्क न पहनने वालों पर पुलिस ने की कार्यवाही, वसूला 15000 रूपये का अर्थदण्ड
देहरादून। पुलिस द्वारा मास्क न पहनने पर 75 व्यक्तियों का चालान कर 15000-/ रुपये संयोजन व मोटर वाहन अधिनियम के अंतर्गत 01वाहन को सीज कर 07 वाहनों का चालान माननीय न्यायालय के किए गए तथा एक संयोजन शुल्क ₹500 वसूला गया पुलिस उप- महानिरीक्षक/ वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद देहरादून के द्वारा कोविड-19 के दृष्टिगत मास्क ना पहनने वाले तथा यातायात के नियमों का पालन न करने वाले व्यक्तियों के विरुद्ध करवाई करने हेतु आदेशित किया गया है। जिसके अनुपालन में पुलिस अधीक्षक नगर व क्षेत्राधिकारी नगर प्रथम के निर्देशन में प्रभारी निरीक्षक कोतवाली नगर के नेतृत्व में वरिष्ठ उप निरीक्षक कोतवाली नगर द्वारा टीम का गठन कर कोतवाली नगर क्षेत्र अंतर्गत *आज दिनांक 31 मार्च 2021* निम्न भीड़ भाड़ वाली जगहों को चिन्हित कर चेकिंग अभियान चलाया गया
1- राजपुर रोड
2- घंटाघर/ पलटन बाजार/ तहसील चौक
3- धमावाला/ हनुमान चौक
4- मोती बाजार /तिलक रोड
5-कावली रोड/ लक्ष्मण चौक
6=सहारनपुर चौक /प्रिंस चौक/ रेलवे स्टेशन
*मास्क न पहनने वालों को फ्री मास्क वितरित कर, मास्क न लगाने पर 75 व्यक्तियों के विरुद्ध चालान की कार्यवाही कर रुपए 15000/ संयोजन शुल्क वसूला गया मोटर वाहन अधिनियम के अंतर्गत कर 01 चालान कर ₹500 का संयोजन वसूला गया व 01 वाहन सीज किए गए तथा 07 चालान मा. न्यायालय किए गए अभियान अभी लगातार जारी है।