मार्चुला एडवेंचर मीट के दूसरे दिन मैराथन दौड़ व बाइक रैली का हुआ आयोजन
देहरादून/अल्मोड़ा। उत्तराखण्ड पर्यटन विकास परिषद व जिलाधिकारी अल्मोड़ा के मार्गदर्शन पर साहसिक खेलों को बढ़ावा दिये जाने के मुख्य उद्देश्य से जनपद अल्मोड़ा के विधानसभा क्षेत्र सल्ट में पांच दिवसीय मार्चुला एडवेंचर मीट 2021 के दूसरे दिन 20 किमी0 मैराथन दौड़ व बाइक रैली का आयोजन किया गया। जिसमें प्रतिभागियों द्वारा बढ़ चढ़कर प्रतिभाग किया। 20 किमी0 दौड़ में 09 प्रतिभागियों, 10 किमी0 दौड़ में 30 प्रतिभागियों एवं 05 किमी0 दौड़ में 69 प्रतिभागियों द्वारा प्रतिभाग किया गया। इस दौड़ में सबसे कम वर्ष 12 साल एवं अधिकतम 50 वर्ष तक के प्रतिभागियों ने प्रतिभाग किया। इस प्रतियोगिता में चैखुटिया से आयी 02 महिलाओं ने भी प्रतिभाग किया।
उपजिलाधिकारी सल्ट शिप्रा जोशी पाण्डे व उपजिलाधिकारी अल्मोड़ा गौरव पाण्डे द्वारा सबसे कम आयु 12 वर्ष, सबसे अधिक के 50 वर्ष एवं 02 महिलाओं को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओं की थीम पर अल्मोड़ा व रानीखेत से आये बाईकर्स प्रतिभागियों द्वारा प्रतिभाग किया गया। बाइक रैली में 05 महिलाओं द्वारा बाईक रैली का प्रतिनिधित्व किया गया। पांच दिवसीय एडवेंचर मीट कार्यक्रम की श्रृंखला में दिनांक 10 जनवरी को होने वाली एमटीबी बाइसाइकिल के लिए 60 राइडर्स ने पंजीकरण कराया है। इसके अतिरिक्त इस मीट में पैराग्लाइडिंग, ट्रेल रन, माउंटेन बाइकिंग, रिवर, क्रॉसिंग, जोरबिंग, वॉटर रोलिंग, ऑफ-रोडिंग, हाइकिंग, सफारी मुख्य आकर्षण का केन्द्र रहेंगे। अन्य गतिविधियों में जैसे एयर बैलून राइड, रॉक क्लाइम्बिंग, जुमरिंग, वॉटर रोलर, जोरबिंग, क्लिफ जंपिंग, जिप लाइन, क्याकिंग, वाटर मेडिएशन, एंगलिंग खेलों का भी आयोजन भी कराया जा रहा है। इस अवसर पर उपजिलाधिकारी सल्ट शिप्रा जोशी पाण्डे, उपजिलाधिकारी अल्मोड़ा गौरव पाण्डे, तहसीलदार दलीप सिंह, पर्यटन विकास अधिकारी राहुल चैबे, खण्ड विकास अधिकारी सल्ट रवि कुमार सैनी, विभू कृष्णा सहित शिक्षा विभाग के अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे।