News UpdateUttarakhand
देहरादून के कई इलाकों को कन्टेंमेन्ट जोन से मुक्त किया गया
देहरादून। जिलाधिकारी डाॅ आशीष कुमार श्रीवास्तव ने अवगत कराया है कि कोविड-19 के संक्रमित व्यक्ति चिन्हित होने के पश्चात नगर निगम देहरादून क्षेत्रान्तर्गत राम विहार बल्लुपुर, एवं तहसील डोईवाला क्षेत्रान्तर्गत अवस्थित जौलीग्रान्ट वार्ड न0-5 बिचली जौली, सौलंकी मौहल्ला को लाॅकडाउन किया गया था। उपरोक्त कन्टेमेन्ट क्षेत्रों को 28 दिन के एक्टिव सर्विलांस के पश्चात मुख्य चिकित्सा अधिकारी द्वारा की गयी संस्तुति के उपरान्त कन्टेंमेन्ट जोन से मुक्त कर दिया गया है।
कोविड-19 संक्रमण की रोकथाम हेतु जनसुरक्षा हित में जनपद अन्तर्गत स्थानीय बाजारों में साप्ताहिक बन्दी निर्धारित की गयी है। उक्त के क्रम में आज जनपद के नगर निगम देहरादून क्षेत्रान्तर्गत मुख्य मार्गों, सब्जी मण्डी, विभिन्न बाजार एवं अस्पताल, एटीएम तथा सार्वजनिक स्थानों पर सेनिटाइजेशन किया गया। नगर पालिका परिषद डोईवाला में विभिन्न वार्डों के सार्वजनकि स्थानों, एटीएम, बाजारों एवं क्वारेंटीन सेन्टरों, तहसील में साफ-सफाई एवं सेनिटाइजेशन किया गया
जनपद में आंगबाड़ी कार्यर्तियों द्वारा आज टेक होम राशन योजना के तहत् घर-घर जाकर 6 माह से 3 वर्ष तथा 3 वर्ष से 6 वर्ष तक के बच्चों हेतु राशन वितरित किया गया तथा बच्चों के स्वास्थ्य सम्बन्धी जानकारी प्राप्त करते हुए उनके वजन भी लिये गये। इस दौरान आंगनबाड़ी कार्यकर्तियों ने कोविड-19 संक्रमण से बचाव के साथ ही सोशल डिस्टेंसिंग एवं मास्क के उपयोग के बारे में लोगों को जागरूक किया। जिला प्रशासन द्वारा आज जनपद के विभिन्न चयनित स्थानों पर अधिकृत 6 मोबाईल वैन के माध्यम से 52 क्विंटल फल-सब्जियों का विक्रय किया गया।दुग्ध विकास विभाग द्वारा जनपद के कन्टेंमेंट जोन क्षेत्रान्तर्गत कुल 107 ली0 दूध विक्रय किया गया। जिला प्रशासन की टीम द्वारा स्वयंसेवी संस्थाओं के सहयोग से जनपद विकासखण्ड विकासनगर, अन्तर्गत कुल 32 निराश्रित पशुओं जिसमें, सभी गौवंश पशुओं को चारा व पशु आहार उपलब्ध कराया गया। वायु सेवा के माध्यम से जौलीग्रान्ट एयरपोर्ट पर पंहुचे 195 प्रवासी व्यक्तियों को स्वास्थ्य जांच उपरान्त जनपद में क्वारेंटीन किया गया है। इसी प्रकार जनपद के जौलीग्रान्ट एयरपोर्ट से विभिन्न प्रदेशों के 210 व्यक्तियों को गंतव्यों हेतु भेजा गया। विज्ञप्ति जारी किये जाने तक काठगोदाम से देहरादून रेलवे स्टेशन पर 113 व्यक्ति पंहुचे। इसी प्रकार देहरादून रेलवे स्टेशन से दिल्ली हेतु 251 तथा काठगोदाम हेतु 150 व्यक्ति गये। कोविड-19 के संक्रमण के दृष्टिगत जिला आपदा 23 काल पास हेतु तथा 4 काॅल अन्य हेतु प्राप्त हुई।