News UpdateUttarakhand
मन की बात” कार्यक्रम में प्रदेश की ऑर्गेनिक खेती करने वाली महिलाओं ने किया प्रतिभाग
देहरादून। डा. नेहा शर्मा डायरेक्टर त्रिकोण सोसाइटी, देहरादून और आर्गेनिक फार्मिंग और कॉटेज इंडस्ट्री में काम करने वाली महिलाओं ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के अपने रेडियो कार्यक्रम मन की बात में प्रतिभाग किया। उन्होंने बताया कि इस बार उत्तराखण्ड से मुझे और मेरी संस्था त्रिकोण सोसाइटी से जुड़ी महिलाओं को आज के प्रधानमंत्री के रेडियो कार्यक्रम मन की बात में भाग लेने के लिए बुलाया गया। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज के कार्यक्रम में टोक्यो में चल रहे ओलिंपिक खेलो में भारतीय खिलाड़ियों ने बेहतर प्रदर्शन की प्रशंसा की। कल 26 जुलाई को ‘कारगिल विजय दिवस’ भी है, जिस पर उन्होंने देशवासियों से अपील की कारगिल की रोमांचित कर देने वाली गाथा जरुर पढ़ें, कारगिल के वीरों को हम सब नमन करें। इसके अलावा उनके द्वारा बहुत से विषयों पर अपने विचार व्यक्त किये।
डा. नेहा शर्मा, डायरेक्टर, त्रिकोण सोसाइटी, देहरादून बताया की प्रधानमंत्री की बातें सुनकर हम लोगांे का बहुत उत्साहवर्धन हुआ है। इस बार मेरी संस्था और उनसे जुडी महिलाओं जो की आर्गेनिक फार्मिंग और कॉटेज इंडस्ट्रीज में प्रदेश भर में काम कर रही है उनको आज के कार्यक्रम मन की बात में भाग लेने का अवसर देने के लिए हम उत्तराखण्ड की महिलाये बहुत आभारी है। प्रधानमंत्री जी ने मन की बात कार्यक्रम में इस बात का भी जिक्र किया देश को आगे बढ़ाने में युवाओं की अहम भूमिका होती है और इस कार्यक्रम के माध्यम से अधिकांश सुझाव युवाओं के प्राप्त हो रहे हैं। उनका उन युवाओं पर विश्वास जो की स्वरोजगार तथा नवीन टेक्नोलॉजी के इस्तमाल कर आर्गेनिक खेती, हैंडलूम और लोकल फॉर वोकल जैसे क्षेत्रों में अपने साथ साथ अन्य समाज के लोगो को भी जोड़कर रोजगार उपलप्ध करवा रहे है एक सराहनीय कदम है। आज के कार्यक्रम से हमारी जैसी महिलाओं को जो की स्वरोजगार और आर्गेनिक खेती में काम कर रही है उन्हें एक नई दिशा मिली है। त्रिकोण सोसाइटी द्वारा सहसपुर के ग्रामीण क्षेत्रो में महिलाओं को फार्मिंग, हैंडलूम, हॉटीकल्चर तथा धूप, अगरबत्ती बनाने का प्रशिक्षण दिया जाता है साथ ही उनके द्वारा बनाये गए उत्पादों को मार्किट में कैसे बेचा जाय इसके लिए भी उनको मार्केटिंग सपोर्ट दिया जाता है। अभी तक उत्तराखंड की 5000 से भी अधिक महिलाओं को मुख्य रूप से आत्मनिर्भरता, शिक्षा, महिला और बाल सशक्तिकरण, स्वास्थ्य और स्वच्छ रहने की स्थिति और समाज में आर्थिक रूप से बराबरी प्राप्त करने का अवसर त्रिकोण सोसाइटी द्वारा दिया जाता है। इस अवसर पर उत्तराखण्ड भाजपा प्रदेश के संगठन मंत्री अजय कुमार, उत्तराखण्ड भाजपा प्रदेश मंत्री मधु भट्ट, ग्राम प्रधान सुमन और विवेक कुमार ग्राम पंचायत चैकी खारा-खेत और सहसपुर के आस पास की ग्रामीण महिलाओं ने भी भाग किया।