News UpdateUttarakhand
काश्तकारों का गु्रप बनाकर सभी के पंजीकरण करना सुनिश्चित करें
देहरादून। ऋषिपर्णा सभागार जिला कार्यालय में अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0) जिला प्रबंधक के.के. मिश्रा द्वारा आगामी 01 अक्टूबर से जनपद के 11 खरीद केन्द्रों पर चलायी जानी वाली धान खरीद गतिविधियों को लेकर आर.एफ.सी, खाद्य विपणन, सहकारिता व सम्बन्धित विभागों व क्षेत्रीय काश्तकारों के साथ बैठक सम्पन्न हुई।
बैठक में अपर जिलाधिकारी ने विभागीय अधिकारियों, खरीद केन्द्र प्रभारियों, सहकारिता सचिवों को अपने-अपने क्षेत्र के काश्तकारों का गु्रप बनाकर सभी के पंजीकरण कार्य का वृहद प्रचार-प्रसार करना सुनिश्चित करें। बैठक में उन्होंने पंजीकरण कार्य में कोताही न बरतने के निर्देश देते हुए पंजीकरण की कार्यवाही पोर्टल पर अपलोड करने के निर्देश दिए। उन्होंने काश्तकारों से गत वर्ष तक धान खरीद केन्द्रों द्वारा अपनाई गई प्रक्रिया के संबंध में जाना तो काश्तकारों का कहना था कि प्रथम बार अपर जिलाधिकारी की अध्यक्षता में बैठक कर काश्तकारों की समस्याओं को सुना जाना बेहतर साबित होगा। उन्होंने बैठक में आर.एफ.सी व खाद्य विपणन विभाग के अधिकारियों को आगामी धान खरीद हेतु धनराशि मांग के सम्बन्ध में जानकारी ली, इस पर बताया कि इस वर्ष धान खरीद हेतु 15 करोड की धनराशि की मांग की गई । बैठक में उन्होंने काश्तकारों के खातों में भुगतान हेतु डीबीटी प्रक्रिया से ही कराये जाने ,क्रय केन्द्रों में रखरखाव, सुरक्षा बॉट-मॉप, मिलर्स ‘एशोशिऐशन’ वार्ता आदि से सम्बन्धित गतिविधियों की पुनरावलोकन करने हेतु आगामी सप्ताह में पुनः बैठक बुलायी जायेगी तब तक सभी सम्बन्धित अधिकतम काश्तकारों के पंजीकरण कार्य में तेजी लाने का प्रयास करते रहने पर बल दिया। बैठक में लता मिश्रा उपसंभाग विपणन अधिकारी गढ़वाल संभाग, आर.एफ.सी. प्रबंधक मनीष तिवारी काश्तकारों में विक्रम सिंह, अंशु रावत, नितिन गुप्ता, अरूण कुमार सहित, आर.एफ.सी, सहकारिता सचिवों, धानक्रय केन्द्र प्रभारी उपस्थित रहे।