News UpdateUttarakhand

शिक्षक ने स्कूल में काटे छह बच्चों के बाल, अभिभावकों ने किया हंगामा, शिक्षक गिरफ्तार

हरिद्वार। राजकीय उच्चतर प्राथमिक विद्यालय करौंदी में एक अध्यापक ने छह बच्चों के बाल कैंची से काट दिए। इस पर अभिभावक स्कूल पहुंचे और जमकर हंगामा किया। परिजनों और अध्यापक के बीच जमकर नोकझोंक भी हुई। सूचना पर पुलिस स्कूल पहुंची और छात्रों के अभिभावकों को समझाकर शांत किया। छात्रों की तहरीर पर शिक्षक पर गलत तरीके से प्रतिबंधित करने, अपमान करने, धमकी देने और पोक्सो एक्ट में केस दर्ज कर लिया गया है।
पुलिस ने बताया कि भगवानपुर क्षेत्र स्थित ग्राम करौंदी के राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय में रुड़की के कृष्णानगर निवासी अशोक कुमार अध्यापक हैं। सोमवार सुबह छात्र स्कूल पहुंचे थे। इसी बीच अध्यापक अशोक कुमार ने इन छात्रों को रोक लिया और बाल लंबे होने पर टोका। आरोप है कि अध्यापक छात्रों को एक अलग कमरे में ले गए और कैची मंगवाकर बाल काटने शुरू कर दिए। छात्रों ने शोर मचाने की कोशिश की तो मुंह पर कपड़ा बांध दिया। साथ ही उनके साथ दुव्र्यवहार किया। स्कूल की छुट्टी होने के बाद छात्रों ने घर पहुंचकर अभिभावकों से मामले की शिकायत की।
स्कूल बंद होने के कारण अभिभावक मंगलवार सुबह स्कूल पहुंचे और अध्यापक से बाल काटने की जानकारी ली। इसे लेकर अभिभावकों और अध्यापक की नोकझोंक हो गई और देखते ही देखते हंगामा हो गया। हंगामा होने से अन्य अध्यापक और छात्र भी मौके पर जमा हो गए। किसी ने सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पुलिस स्कूल पहुंची और मामले की जानकारी ली। साथ ही छात्रों के अभिभावकों को कार्रवाई का आश्वासन देकर शांत किया। वहीं, इस मामले में छात्रों की ओर से अध्यापक के खिलाफ तहरीर दी गई है। आरोप लगाया कि अध्यापक ने अभिभावकों से शिकायत करने पर पेट में कैंची घोंपने की धमकी दी थी। उधर, कार्यवाहक एसओ प्रवीण बिष्ट ने बताया कि तहरीर के आधार पर अध्यापक अशोक कुमार के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है। साथ ही अध्यापक को गिरफ्तार कर लिया गया है। छात्रों और अभिभावकों का आरोप है कि अध्यापक अशोक कुमार पिछले कई दिन से बाल काटने का दबाव बना रहा था। ऐसा न करने पर धमकी दे रहा था। आरोप है कि अध्यापक स्कूल में और भी गलत काम करता है जिसकी कई बार शिकायत भी की गई लेकिन आज तक कोई संज्ञान लिया गया। अभिभावकों और छात्रों ने उच्चाधिकारियों से मामले की जांच कर कार्रवाई की मांग की है। अभिभावकों और छात्रों की शिकायत के बाद पुलिस स्कूल पहुंची। पुलिस ने मामले की गहनता से जांच की। साथ ही जिस कक्ष में छात्रों के बाल काटे गए थे उसकी बारीकी से जांच की। इस बीच पुलिस ने एक टूटी हुई कैंची और कटे हुए बाल बरामद किए। कार्यवाहक एसओ प्रवीण बिष्ट ने बताया कि बाल और कैंची को कब्जे में ले लिया गया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button