महाराज अग्रसेन जयंती के अवसर पर महाराजा अग्रसेन की मूर्ति पर माल्यार्पण कर पूजा अर्चना व की गयी आरती
हरिद्वार। अग्रसेन घाट समिति के पदाधिकारियों द्वारा महाराज अग्रसेन जयंती के अवसर पर महाराजा अग्रसेन घाट पर उनकी मूर्ति पर माल्यार्पण कर पूजा अर्चना व आरती की गयी। संरक्षक मनोज गर्ग, महावीर अग्रवाल, अध्यक्ष रामबाबू बंसल, महामंत्री विशाल गर्ग आदि ने सभी को अग्रसेन जयंती की शुभकामनाएं दी। संरक्षक मनोज गर्ग व महावीर अग्रवाल ने कहा कि महाराज अग्रसेन ने जीवन पर्यन्त राष्ट्र को प्रगति की ओर ले जाने में निर्णायक भूमिका निभाई। उन्होंने समाज उत्थान में अपना योगदान दिया। समाज में फैली भ्रांतियों को दूर करने में इनकी प्रासंगकिता आज भी समाज को प्रेरणा दे रही है। इनके आदर्शो को अनुसरण करते हुए समाज को गति प्रदान करने में अपना योगदान दें। अग्रसेन घाट समिति के रामबाबू बंसल व महामंत्री विशाल गर्ग ने कहा कि महापुरूषों के जीवन से समाज को सीख मिलती है। देश के विकास में सभी को अपना योगदान देना चाहिए। अग्रसेन समाज देश की उन्नति में अपना योगदान देता चला आ रहा है। उन्होंने कहा कि अग्रसेन घाट समिति लगातार अपने सामाजिक दायित्वों को निभाती चली आ रही है। गंगा स्वच्छता, निःशुल्क चिकित्सा शिविर, पाॅलीथीन उन्मूलन, रक्तदान आदि को लेकर भी समिति के पदाधिकारी कार्य करते चले आ रहे हैं। गरीब, असहाय, निर्धन परिवारों के उत्थान में समय समय पर योगदान भी दिया जाता है। विशाल गर्ग ने कहा कि महाराज अग्रसेन ने हमेशा ही समाज को नई दिशा देने का काम किया। उनके उपदेशों व आदर्शो को अपनाते हुए देश की प्रगति में सभी को मिलजुल कर अपना योगदान देना चाहिए। इस अवसर पर हितेश अग्रवाल, डा.सन्नी, अनुराग गुप्ता, रामगोपाल गुप्ता, मधुसूदन अग्रवाल, एसपी अग्रवाल, पंकज, पार्थ अग्रवाल आदि ने भी महाराज अग्रसेन के जीवन पर प्रकाश डाला।