News UpdateUttarakhandसिटी अपडेट

सेवा प्रकल्पों के माध्यम से मानवता की सेवा कर रहे हैं महंत रविंद्र पुरीः डॉ. धन सिंह रावत

-हरिद्वार में खुलेगा एक और राजकीय डिग्री कालेज
हरिद्वार। लॉकडाउन में मजदूर वर्ग व निराश्रितों की मदद के लिए सेवा अभियान चला रहे मां मनसा देवी मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष व पंचायती अखाड़ा श्री निरंजनी के सचिव श्रीमहंत रविन्द्रपुरी सेवा प्रकल्पों के माध्यम से इस कोरोना वायरस महामारी में निरंतर मानवता की सेवा में रत है।
  यह विचार प्रदेश के राज्य उच्च शिक्षा मंत्री डॉक्टर धन सिंह रावत ने आज पंचायती अखाड़ा श्री निरंजनी में चरण पादुका स्थल पर महंत श्री रविंद्र पुरी से मुलाकात के समय व्यक्त किए ।उन्होंने कहा कि शीघ्र ही उत्तराखंड सरकार इस प्रकार से सेवा में रत व्यक्तियों को सम्मानित भी करेंगी।
डॉ धन सिंह रावत ने बताया की तमाम विपरीत परिस्थितियों के बावजूद उत्तराखंड राज्य में ऑनलाइन क्लासेज निरंतर प्राध्यापकों के सहयोग से चलाई जा रही हैं तथा लगभग 80ः विद्यार्थी ऑनलाइन कक्षाओं में प्रतिभाग कर रहे हैं। उन्होंने कहा की प्रदेश में परीक्षाएं जुलाई माह में कराई जाएंगी तथा शीघ्र ही इसके कार्यक्रम की घोषणा भी कर दी जाएगी।
इससे पूर्व मंशा देवी मंदिर ट्रस्ट व पंचायती अखाड़ा श्रीनिरंजनी  के श्रीमहंत रविंद्र पुरी महाराज द्वारा प्रदेश के उच्च शिक्षा राज्य मंत्री के चरण पादुका स्थल आगमन पर स्वागत किया गया और उन्हें अंग वस्त्र भेंट किया। श्री महंत रविंद्र पुरी सचिव कॉलेज प्रबंध समिति एवं कॉलेज के प्राचार्य डॉ सुनील कुमार बत्रा के द्वारा उच्च शिक्षा मंत्री डॉ धन सिंह रावत जी को कॉलेज की पत्रिका अभिव्यक्ति का नवीनतम अंक भेंट किया गया। एसएम जे एन पी जी कॉलेज के प्राचार्य डॉ सुनील कुमार बत्रा के द्वारा हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल विश्वविद्यालय के परीक्षा फॉर्म भरने एवं छात्र-छात्राओं की समस्याओं से भी उच्च शिक्षा मंत्री डॉ धन सिंह रावत का ध्यान आकर्षित किया गया ।उन्होंने कहा कि छात्र छात्राओं को इस लॉक डाउन पीरियड में साइबर कैफे इत्यादि बंद होने के कारण परीक्षा फॉर्म भरने में अत्यंत ही परेशानी का सामना करना पड़ रहा है तथा कई छात्र छात्राओं के द्वारा उन्हें इस समस्या से भीअवगत कराया गया है ,कुछ  छात्र छात्राओं के द्वारा परीक्षा शुल्क भरने में भी असमर्थता व्यक्त की गई है उन्होंने कहा की परीक्षा फॉर्म भरने की अंतिम तिथि मे वृद्धि की जाए ताकि छात्र-छात्राएं बिना विलंब शुल्क के परीक्षा फॉर्म ऑनलाइन भर सकें।
 मदर सीएसओ महंत रविंद्र पुरी ने बताया कि प्रतिदिन जरूरतमंद लोगो के लिए लगभग 2200 भोजन के पैकेटो का वितरण भी प्रशासन के माध्यम से निराश्रित व्यक्तियों को  दिया जा रहा है। जनप्रतिनिधियों की मांग पर उन्हें भी गरीबों में वितरण के लिए खाद्य सामग्री उपलब्ध करायी जा रही है। इसके अलावा तमाम व्यापारी संगठनों व सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधियों के माध्यम से भी जरूरतमंदों की मदद की जा रही है। उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस की वैक्सीन तैयार करने में जुटे दुनिया भर के वैज्ञानिकों को जल्द सफलता मिले ,इसके लिए मां मंशा देवी व गंगा मैय्या से इस निमित्त प्रतिदिन विशेष अनुष्ठान भी किया जा रहा है। इस अवसर पर काबीना मंत्री के प्रतिनिधि मुकेश कौशिक, निरंजनी अखाड़े के स्वामी राज गिरी, मंशा देवी मंदिर के मुख्य ट्रस्टी प्रदीप शर्मा, अनिल शर्मा, स्वामी द्गिम्बर गिरी, मनोज कुमार,स्वामी धनंजय गिरी ,टीना, प्रतीक सूरी, स्वामी मधुर वन आदि उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button