AdministrationNews UpdateUttarakhand
महानिदेशक, उत्तराखण्ड अशोक कुमार द्वारा थाना वसंत विहार और वहां स्थित आवासीय परिसर का किया गया भ्रमण/निरीक्षण
देहरादून। आज दिनांक 05-04-2022 को पुलिस महानिदेशक, उत्तराखण्ड अशोक कुमार द्वारा थाना वसंत विहार और वहां स्थित आवासीय परिसर का भ्रमण/निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान उनके द्वारा थाना वसंत विहार परिसर में उपनिरीक्षकों के लिए विवेचना एवं अन्य जांच रिपोर्ट तैयार करने हेतु वर्किंग रूम, आवासीय परिसर में निवासरत परिवारों को थाना परिसर से होकर न जाना पड़े इसके लिए अलग से मार्ग बनाने, आवासीय परिसर में सभी आवासों में एक है रंग की पुताई कराने, थाना परिसर और आवासीय परिसर में निवासरत कर्मियों एवं उनके परिजनों हेतु ओपन जिम स्थापित करने हेतु संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया।*