महादेव यूथ फाउंडेशन ने मनाया वार्षिक उत्सव
हरिद्वार। महादेव यूथ फाउंडेशन के 1 वर्ष का कार्यकाल पूरा होने पर महादेव यूथ फाउंडेशन और महादेव ई रिक्शा यूनियन के पदाधिकारियों एवं सदस्यों ने मिलकर पहाड़ी बाजार कनखल स्थित लोकेश घाट पर मां गंगा का दुग्धाभिषेक कर आम जन समुदाय के स्वास्थ्य लाभ की कामना की। इस मौके पर संस्था की ओर से नेशनल यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट्स इंडिया इकाई हरिद्वार के जिला उपाध्यक्ष एवं प्रेस क्लब हरिद्वार की कार्यकारिणी सदस्य चुने जाने पर विकास कुमार झा एवं टाइम टीवी व दैनिक प्रमुख आवाज समाचार पत्र के जिला प्रभारी नरेन्द्र प्रधान का माल्यार्पण कर स्वागत किया गया । कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विकास कुमार झा ने कहा कि महादेव फाउंडेशन के सभी सदस्यों में युवा जोश और कार्य करने की क्षमता है इस संगठन का भविष्य उज्जवल है। निस्वार्थ भाव से सेवा करने की भावना से यह संगठन अन्य संगठनों से अलग है। नरेंद्र प्रधान ने कहा कि महादेव युथ फाउंडेशन के उज्जवल भविष्य की कामना करते हैं आशा करते हैं भविष्य में भी यह संगठन जनहित के कार्यों को तत्परता के साथ करता रहेगा। उन्होंने संस्था द्वारा कोरोना काल में गरीब बच्चों को पढ़ने के लिए निशुल्क कॉपी किताब पेंसिल रबड़ का वितरण किया जाना तथा । कोरोना महामारी के दौरान 80 परिवारों को राशन वितरित किया गया इसके साथ रक्तदान शिविर का आयोजन कर करीब 45 यूनिट रक्त एकत्र कर ब्लड बैंक को दिया गया। शीतकाल के दिनों में हरिद्वार में भिखारियों को चाय और बिस्कुट का वितरण करने के साथ शोभा यात्रा में जलपान आदि की व्यवस्था भी की गई । इस संस्था के द्वारा समय-समय पर जनहित के कार्य किए जाते रहे हैं। कार्यक्रम में संस्था के संरक्षक सुरेश शर्मा ने बताया की संस्था का प्रयास रहता है की हर जरूरतमंद की सेवा की जाए इसके लिए सभी अपने स्तर से धन एकत्र कर लोगों की मदद करते चले आ रहे हैं । कार्यक्रम में अध्यक्ष दीपक गौनियाल संगठन मंत्री अजय राजपूत मनीष चैधरी अर्जुन कश्यप ब्रह्मपाल आकाश कश्यप पंकज राजपूत हरीश जोशी राजपूत कोषाध्यक्ष शंकर विश्वास सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे।