News UpdateUttarakhand
मधु जैन ’आउटस्टैंडिंग सोशल एक्टिविस्ट अवार्ड’ से सम्मानित
देहरादून। अंतर्राष्ट्रीय लायंस क्लब द्वारा प्रेषित लायंस क्लब देहरादून हिमगिरी द्वारा मानवधिकार एवं सामाजिक न्याय संगठन की प्रदेश अध्यक्ष मधु जैन को ’आउटस्टैंडिंग सोशल एक्टिविस्ट अवार्ड’ प्रदान किया गया है।
उन्होंने कोरोना वैश्विक माहमारी के भयंकर प्रकोप के समय अपनी जिंदगी की परवाह न करते हुए महिलाओं के साथ कंधे से कंधा मिलाकर जरूरतमंदों को खाद्य सामग्री वितरित की।
लायंस क्लब हिमगिरी देहरादून ने मधु जैन द्वारा किये गए सराहनीय एवम उत्कृष्ट कार्यों के लिए उनकी भूरि-भूरि प्रशंसा की है। क्लब का कहना है कि जिस तरह से मधु जैन समाज के लिए दिन-रात कार्य कर रही हैं इससे मातृशक्ति को उनसे प्रेरणा और बल मिलेगा। उनके कार्य अनुकरणीय हैं। वे महिला सशिक्तकरण की मिसाल हैं। समाज के हर वर्ग के लिए किए गए योगदान को ध्यान में रखते हुए क्लब द्वारा उन्हें सम्मानित किया जा रहा है। कोरोना काल में मधु जैन ने लोगों की जो सेवा की है उसके लिए क्लब के सदस्य धन्यवाद देते हैं। इस मौके पर लायंस क्लब हिमगिरि के वॉइस प्रेसिडेंट जितेंद्र डंडोना ने कहा कि हम मधु जैन की मेहनत, लगन और विश्वास के जज्बे को सलाम करते हैं। उन्होंने हमेशा महिलाओं के हित के लिए कार्य किया है, जिससे कहीं ना कहीं मातृशक्ति को उसका सम्मान और हक किसी न किसी रूप में मिला है। इस अवसर पर मधु जैन ने इस सम्मान के लिए लायंस क्लब हिमगिरी देहरादून का धन्यवाद और आभार प्रकट किया। उन्होंने कहा कि इस सम्मान से मेरा हौसला और बढ़ा है। कार्यक्रम में मानवधिकार एवं सामाजिक न्याय संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष सचिन जैन, प्रदेश कानूनी सलाहकार राजकुमार तिवारी, रेखा निगम, एस पी सिंह, वरिष्ठ समाजसेवी सागर गुरंग, हरिओम ओमी, अमित अरोरा, मुकेश निगम, रमन खन्ना, विजय गर्ग आदि उपस्थित रहे।