मास्क एवं सैनिटाइजर वितरित करते हुए जागरूक किया
ऋषिकेश । ऋषिकेश विधानसभा क्षेत्र में मालवीय नगर के अंतर्गत दुर्गा मंदिर के परिसर में आयोजित कार्यक्रम के दौरान कोरोना संक्रमण की संभावित तीसरी लहर के रोकथाम के प्रयासों को लेकर विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने स्थानीय क्षेत्रवासियों एवं कार्यकर्ताओं को मास्क एवं सैनिटाइजर वितरित करते हुए जागरूक किया।
इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि उन्होंने ऋषिकेश विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत 61 हज़ार मास्क एवं 25 हज़ार सैनिटाइजर वितरित किए जाने की मुहिम शुरू की थी, जिसमें सभी कार्यकर्ता घर-घर जाकर लोगों को मास्क एवं सेनिटाइजर वितरित कर रहे हैं और जो कि लगातार जारी है।
इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि कोरोना संक्रमण का कहर अभी कम हुआ है परंतु टला नहीं है।उन्होंने कहा कि देश में कोरोना संक्रमण की तीसरी लहर की संभावनाएं जताई जा रही है जिसको लेकर अभी से सतर्क एवं सचेत रहना होगा। उन्होंने कहा कि मास्क एवं सैनिटाइजर का लगातार प्रयोग करते रहना होगा एवं सरकार द्वारा दिए गए दिशा निर्देशों का पालन करते हुए ही तीसरी लहर को आने से रोका जा सकता है।