मैड संस्था के स्वयंसेवकों ने रैफल होम में चित्रकला अभियान आयोजित किया व फिर बच्चों को क्रिकेट इत्यादि खिलाया
देहरादून। शिक्षित छात्रों के संगठन मेकिंग ए डिफ़्फरेंस बाई बींग दा डिफ़्फरेंस (मैड) के स्वयंसेवकों ने इस हफ्ते रैफल होम के बच्चों के साथ अपना समय व्यतीत किया। आम तौर पर शहर में सफाई एवं जागरूकता अभियान, वृक्षारोपण कार्यक्रम आदि चलाने वाले इन युवाओं ने इस बार एक मन को छूलेने वाले कार्यक्रम को आयोजित करने की ठानी। अपने साप्ताहिक कार्यक्रम के लिए छात्रों ने भूतपूर्व रैफल होम के प्राधिकारियों से अनुमति लेकर बच्चों के लिए ड्रॉयिंग व पेंटिंग कॉम्पीटिशन कराया | शहर भर के विभिन्न स्कूलों व कालेजों के करीब 30 छात्रों ने इस कार्यक्रम में भाग लिया। छात्र पहले ऐश्ले हॉल के निकट एकत्रित हुए और फिर वहाँ से रैफल होम की ओर बढ़े ।छात्रों ने रैफल होम में चित्रकला अभियान आयोजित किया व फिर बच्चों को क्रिकेट इत्यादि खिलाया। बच्चों को झूला झूलते व खिलखिलाते देख स्वयंसेवकों को बहुत खुशी मिली ।