Uncategorized

लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस-वे स्थित बांगरमऊ टोल प्लाजा के पास ट्रक और वैन में टक्कर के बाद लगी आग; सात लोग जिंदा जले

उन्नाव। लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस-वे स्थित बांगरमऊ टोल प्लाजा के पास के उन्नाव की ओर जा रही वैन टायर फटने पर बेकाबू होकर सामने से आ रहे ट्रक से टकरा गई। टक्कर इतनी तेज थी कि तेज धमाके के साथ वैन में आग लग गई। एलपीजी सिलेंडर लगा होने से वैन में आग तेजी से फैल गई। आग का गोला बनी वैन में सवार सात लोग जिंदा जल गए हैं। ट्रक में भी आग लग गई तो चालक और क्लीनर उसे जलता छोड़कर भाग निकले। पुलिस की सूचना पर पहुंची दलमक की तीन गाड़ियों ने आग को काबू किया तो वैन के भीतर से सात शव मिले। शवों की शिनाख्त कराने की कोशिश की जा रही है।

       बांगरमऊ कोतवाली क्षेत्र स्थित लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस-वे के टोल प्लाजा के सामने हरदोई-उन्नाव रोड पर रविवार देर शाम सवारियों से भरी वैन उन्नाव की ओर जा रही थी। वैन की रफ्तार काफी तेज थी। सामने से भी वाहन तेज रफ्तार में आ रहे थे। इसी दौरान अचानक वैन का अगला टायर फट गया, जिससे वैन अनियंत्रित हो गई। अनियंत्रित वैन सामने से आ रहे ट्रक में भिड़ गई। टक्कर इतनी तेज थी कि वैन में आग लग गई। आग वैन में लगे एलपीजी गैस सिलेंडर तक पहुंच गई, जिससे सिलेंडर ने भी आग पकड़ ली और वैन धू-धूकर जलने लगी। वैन में लगी आग के चपेट में आने से ट्रक भी जलने लगा, जिससे उसका चालक व क्लीनर ट्रक छोड़कर मौके से भाग खड़े हुए। राहगीरों ने इसकी सूचना तत्काल फायर ब्रिगेड व कोतवाली पुलिस को दी। सूचना पर पहुंची पुलिस व दमकल ने रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया। करीब आधा घंटे की मशक्कत के बाद वैन की आग बुझाई जा सकी। वहीं ट्रक की आग भी बुझाई गई। तब तक वैन में सवार लोग जिंदा जल चुके थे बता दें कि 10 जनवरी, 2020 को कन्नौज में बस और ट्रक की भीषण टक्कर के बाद दोनों में आग लग गई थी, जिसमें 20 लाेगाें के जिंदा जल कर मौत हो गई थी। बस फर्रुखाबाद से जयपुर जा रही थी। बस में 45 लोग सवार थे। बचाव दल ने 25 लोगों को बाहर निकाल लिया था। प्रत्यक्षदर्शियों का कहना था कि बस पूरी तरह से यात्रियों से भरी हुई थी। आग लगने के बाद वहां अफरा-तफरी का माहौल बन गया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button