AdministrationEducationNews UpdateUttarakhand

लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 की तैयारी एवं स्वीप के तहत् जपनद केे विभिन्न स्थानों पर चलाया जा रहा मतदान जागरूता अभियान

देहरादून।  (जि.सू.का), जिला निर्वाचन अधिकारी एवं जिलाधिकारी श्रीमती सोनिका के दिशा निर्देशन पर संबंधित अधिकारियों द्वारा लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 की तैयारी एवं स्वीप के तहत् जपनद केे विभिन्न स्थानों पर मतदान जागरूता अभियान चलाया जा रहा है। मतदान जागरूकता अभियान के तहत आज जहां विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने अपने परिजनों एवं घरों के आस-पास लागों को मतदान के प्रति जागरूक करने की शपथ ली, वही खेल स्पर्धा सेे जुडे हुए युवाओं ने शपथ लेकर अपने-अपने क्षेत्रों में सर्वाधिक मतदान कराने का संकल्प लिया।

जिलाधिकारी के निर्देशों के अनुपालन आज स्वीप कार्यक्रम के अन्तर्गत जनपद में विभिन्न गतिविधि आयोजित की गई।  राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (युवक) देहरादून में  प्रधानाचार्य  मनमोहन कु‌‌‌ड़ियाल  द्वारा मतदाता जागरूकता रैली को रवाना किया गया जिसमें स्वीप प्रभारी श्रीमती पूनम नौटियाल जी, रविंद्र सोलंकी जी ,समिति सदस्य,अनुदेशक तथा प्रशिक्षार्थियों ने प्रतिभाग किया। ऋषिकेश क्षेत्रान्तर्गत बूथ स्तरीय जागरूकता टीम द्वारा  घर-घर जाकर मतदान हेतु अपील की गई। वह खेल एवं युवा कल्याण विभाग द्वारा ये है सबकी जिम्मेदारी वोट डाले सब नर नारी की शपथ दिलाई गई। जनपद के संचालित स्पीप वैन एवं नुक्कड़नाटक के माध्यम से टीम द्वारा मतदान हेतु जागरूक किया गया।

Related Articles

Back to top button