लोकसभा में कांग्रेस के नेता अधीर रंजन चौधरी ने निर्मला सीतारमण को निर्बला कहने पर मांगी माफी
नई दिल्ली । लोकसभा में कांग्रेस के नेता अधीर रंजन चौधरी ने निर्मला सीतारमण को ‘निर्बला’ कहने पर माफी मांगी है। अधीर रंजन ने बुधवार को सदन में चर्चा के दौरान कहा, ‘मैंने वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण को निर्बाला के रूप में संबोधित किया था। निर्मला जी मेरी बहन समान हैं और मैं उनकी भाई की तरह। अगर उन्हें मेरी बातों से उन्हें दुख पहुंचा है, तो मैं उनसे इसके लिए माफी मांगता हूं।’
गौरतलब है कि अधीर रंजन ने सोमवार को सदन में निर्मला सीतरमण को निर्बला कहा था। उनके इस बयान को लेकर सदन में काफी हंगामा हुआ था, जिसके बाद उन्होंने माफी मांगी है। अधीर रंजन ने कॉरपोरेट टैक्स पर चर्चा के दौरान कहा था कि आपके लिए सम्मान तो बहुत है, लेकिन कभी-कभी सोचता हूं कि आपको निर्मला सीतारमण की जगह निर्बला सीतारमण कहना ठीक होगा कि नहीं। आप मंत्री पद पर तो हैं, लेकिन जो आपके मन में है वो कह भी पाती हैं या नहीं। इससे पहले उन्होंने पीएम मोदी और गृह मंत्री अमित शाह को लेकर विवादित बयान दिया था। उन्होंने पीएम मोदी और गृह मंत्री अमित शाह को घुसपैठिया बता दिया था।
अधीर रंजन की पूनम महाजन ने की आलोचना अधीर रंजन चौधरी के इस बयान पर भाजपा की सांसद पूनम महाजन ने मंगलवार को लोकसभा में उनकी काफी आलोचना की थी। उन्होंने कहा कि एक तरफ सभी सांसद हैदराबाद मामले पर एक साथ खड़े हुए हैं, वहीं कुछ अधीर रंजन जी का धीर का बांध फूट गया। निर्मला सीतारमण पर उन्होंने जो टिप्पणी की वो काफी गलत था। महाजन ने आगे कहा कि निर्बल तो आप हैं दादा जो एक ही परिवार के महिला के लिए खड़े हैं और उसकी सम्मान और सुरक्षा के लिए लड़ रहे हैं।
सीतारमण अधीर रंजन चौधरी पर पलटवार सीतारमण ने सोमवार को कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी के बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की हर महिला सबला है। सीतारमण ने यह भी कहा कि वह और उनकी पार्टी उनके खिलाफ की गई हर आलोचना को सुनती है और उसका जवाब देती है।