लोक डाउन से गरीब तबके का आदमी पूरी तरह से टूट जायेगा:-शफीक अहमद
देहरादून। आज एस0डी0 न्यूज के संवाददाता नेहरू कालोनी की सब्जी मंडी पहुंचे जहां पर उन्होने मंडी का जायजा लिया और देखा कि सभी फल व सब्जी विक्रेताओं ने मास्क लगा रखा है या नहीं इसके अलावा वहां पर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया जा रहा है कि नहीं। चूंकि आज से प्रशासन द्वारा कारोना 19 को लेकर नियमों में परिर्वतन कर दिया गया है और अब से दुकानें केवल दोपहर 2 बजे तक ही खोली जा सकंेगी और केवल आवश्यक वस्तुओं जैसे सब्जी, दूध, दवाई आदि की दुकानों को शाम 7 बजे तक का समय दिया गया है उसके बाद शाम 7 बजे से सुबह 5 बजे तक के लिये पूर्णतया कफ्र्यू या लाॅकडाउन लगा दिया गया है। ऐसे में फल सब्जी की ठेली लगाने वालों की आमदनी पर इसका क्या असर होगा इसी को लेकर हमारे संवाददाता ने नेहरू कालोनी सब्जी मंडी के प्रधान शफीक अहमद से बात की, जिसमें मंडी के प्रधानजी का कहना था कि लोक डाउन से गरीब तबके का आदमी पूरी तरह से टूट जायेगा, चूंकि अब दो बजे के बाद धूप भी तेज हो जा रही है और बाजार भी बंद करने के आदेश हो गये हैं ऐस में आम आदमी जल्दी से घर से बाहर निकलेगा नहीं, तो हम फल सब्जी बेचने वाले खाली बैठकर क्या करेंगे। चूंकि गर्मियों का मौसम है ऐसे में दिन के समय फेरी लगाकर भी माल नहीं बिकता है और करोना को लेकर र्नई गाईड लाईन आने से हमारे सामने कई दिक्कते आ गयी है, अधिक जानकारी के लिये नीचे वीडियों पर क्लिक करेंः-