लोकजनशक्ति पार्टी ने भंग की प्रदेश कार्यकारिणी, पार्टी 2022 का विधानसभा चुनाव लडे़गी
हरिद्वार। उत्तराखंड में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए लोकजनशक्ति पार्टी ने भी तैयारी शुरू कर दी है। लोकजनशक्ति पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष केदारनाथ पंडित ने प्रेस वार्ता कर बताया कि उत्तराखंड में लोकजनशक्ति पार्टी की सभी इकाइयों को भंग कर दिया गया है। पार्टी में नए सिरे से मार्च माह में नई कार्यकारिणी का गठन किया जाएगा। उन्होंने ये भी कहा कि उत्तराखंड में होने वाले विधानसभा चुनाव में कई सीटों पर पार्टी चुनाव लड़ेगी। पार्टी के कार्यकर्ता दलित पिछड़े सभी वर्गो के लोगो को साथ लेकर चलेंगे और उत्तराखंड में 2022 के विधानसभा चुनाव को मजबूती के साथ लडा जायेगा। चुनाव में शिक्षा, राज्य में रोजगार आदि को मुद्दा बनाकर जनता के बीच जाएंगे पार्टी जीत भी दर्ज करेंगे। केदारनाथ पंडित ने कहा कि लोगो के जनहित के मामलों को हल करने मे पार्टी के कार्यकर्ता मदद करेगें दलितों के उत्थान को लेकर प्रयास लगातार जारी है। राज्य की सरकार से उन्होने मांग की राज्य की योजनाओं का लाभ समान रूप से मिलना चाहिए। योजनाओं के नाम पर किसी भी प्रकार का भेदभाव नही होना चाहिए। इस दौरान दलित सेना प्रदेश अध्यक्ष डॉ नरसिंह ने बताया कि दलित सेना की भी सभी इकाइयों को भंग कर दिया गया है। कर्मठ ईमानदार, छवि के कार्यकर्ताओं को दलित सेना में शामिल किया जायेगा। जल्द ही राज्य मे सदस्यता अभियान चलाया जायेगा।
प्रेस वार्ता के दौरान रघुनाथ, संजीत चैधरी, पंडित नर्गिस, शबनम सैफी, शमशाद अली, विनोद कटारिया, बैरिस्टर पंडित, नाजिम साबरी,संतोष भट्ट मौजूद रहे