News UpdateUttarakhand

हिन्दी फिल्मों के दिग्गज निर्देशक और अभिनेता मनोज कुमार की अस्थियां गंगा में विसर्जित

हरिद्वार। हिन्दी सिनेमा के दिग्गज मशहूर निर्देशक व फिल्म अभिनेता मनोज कुमार की अस्थियां शनिवार को हरकी पैड़ी पर गंगा में विसर्जित की गई। इस मौके पर उनका पूरा परिवार व शुभचिंतक मौके पर मौजूद रहे।
शनिवार की सुबह मनोज कुमार के दोनों पुत्र और परिवार के कई सदस्य अस्थियां लेकर हरकी पैड़ी पहुंचे।जहां वैदिक मंत्र उच्चारण के साथ उनके तीर्थ पुरोहित ने हरकी पैड़ी ब्रह्मकुंड पर अस्थि का विसर्जन कराया। उनके पुत्र कुणाल ने कहा कि मां गंगा में अस्थि विसर्जन की है। और मां गंगा से वे उनकी आत्मा की शांति के लिए कामना कर रहे है।
गौरतलब है कि मनोज कुमार सिर्फ एक बालीवुड के एक मशहूर अभिनेता ही नही थे। उन्होंने कई यादगार देश भक्ति और सामाजिक फिल्मों का निर्देशन भी किया। साठ से लेकर अस्सी के दशक तक उनके द्वारा बनाई गयी फिल्मों ने दर्शकों के दिलों पर अपनी छाप छोडी। उन्होंने अपनी फिल्मों के माध्यम से देशवासियों में देशभक्ती की भावना जगाने का काम किया। साथ ही उनकी कई फिल्मों में तत्कालीन देश के आम आदमी की समस्याओं को बखूबी दर्शाया गया था। नवरात्रों में उनके निधन के बाद राजकीय सम्मान के साथ मुंबई में उनका अंतिम संस्कार किया गया था।

Related Articles

Back to top button