Uttarakhand
लॉक डाउन के दौरान गरीब व असहाय व्यक्तियों तक विभिन्न स्वयं सेवी संस्थाओं व अन्य व्यक्तियों द्वारा दी जा रही सहायता
देहरादून। वर्तमान में कोरोना वायरस के संक्रमण के दृष्टिगत लॉक डाउन के दौरान गरीब व असहाय व्यक्तियों तक विभिन्न स्वयं सेवी संस्थाओं व अन्य व्यक्तियों द्वारा दी जा रही सहायता से पुलिस द्वारा नियमित रूप से ड्राई राशन व पके हुए भोजन की आपूर्ति की जा रही है। मुसीबत में फंसे इन लोगों की मदद के लिए कई संस्थाये व व्यक्ति सामने आ रहे हैं तथा पुलिस के माध्यम से उन तक खाद्य सामग्री की आपूर्ति कराने का प्रयास कर रहे हैं। इसी क्रम में सेलाकुई स्थित जे0एम0डी0 फुटवियर कंपनी के डायरेक्टर गौरव दुआ तथा उनके भाई आशीष दुआ, जो मुंबई के निवासी हैं, के द्वारा जनपद पुलिस से संपर्क स्थापित करते हुए गरीब व्यक्तियों के लिए आवश्यक सहायता उपलब्ध कराने की पेशकश की गई तथा आज दिनांक 13/04/20 को उनके द्वारा जनपद पुलिस को जरूरतमंद लोगो को वितरित करने हेतु ₹ 8,00,000/- की कीमत की खाद्य सामग्री उपलब्ध कराई गई, इसके अतिरिक्त उनके द्वारा जनपद के विभिन्न स्थानों पर बेरियर व अन्य ड्यूटी में तैनात पुलिसकर्मियों को फल व छाछ भी उपलब्ध कराई जा रही है।
2- जरूरतमंद लोगों की मदद करने तथा उन तक आवश्यक खाद्य सामग्री पहुँचाने हेतु वुड हिल इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड नामक कंस्ट्रक्शन कंपनी के डायरेक्टर विवेक भाटी द्वारा जनपद पुलिस को दो लाख रुपए कीमत की खाद्य सामग्री उपलब्ध कराई गई है। आपदा की इस घड़ी में गरीब व असहाय व्यक्तियों की सहायता हेतु उपलब्ध कराई गई उक्त खाद्य सामग्री पर पुलिस उपमहानिरीक्षक /वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा उक्त सभी व्यक्तियों की सराहना करते हुए उनका आभार व्यक्त किया गया।