Uttarakhand

लोक डाउन के दौरान 40 लीटर कच्ची शराब के साथ दो तस्कर गिरफ्तार

देहरादून। वर्तमान समय में कोरोना वायरस महामारी के तहत संपूर्ण देश में चल रहे लॉक डाउन के तहत अवैध मादक पदार्थों की बिक्री पर लगी  रोकथाम हेतु पुलिस लॉक डाउन के तहत चौकी प्रभारी नयागांव को दौराने चेकिंग सूचना प्राप्त हुई की आशा रोड़ी जंगल की तरफ से दो व्यक्ति कच्ची शराब लेकर आ रहे हैं,  जिस पर पुलिस टीम द्वारा तुरंत कारबारी के जंगलों में सर्च अभियान चलाकर आशा रोड़ी के जंगलों से दो व्यक्ति प्लास्टिक के कट्टों को कंधे में लादकर आते दिखाई दिए, जिस पर पुलिस टीम द्वारा दोनों व्यक्तियों को पकड़ा।  जिन्होंने *अपना नाम जोगेंदर उर्फ जुगल व बिजेंद्र बताया तथा प्लास्टिक के कट्टे में रखे सामान के बारे में जानकारी की तो बताया कि इसके अंदर कच्ची शराब है, जो की जरकिन में रखी है,  अभियुक्त गणों से लॉक डाउन  के समय इतनी भारी मात्रा में शराब बरामद होने पर दोनों अभियुक्तों के विरुद्ध थाना पटेल नगर पर धारा 60 आबकारी अधिनियम व 188/ 269 आईपीसी एवं 51 आपदा प्रबंधन अधिनियम के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया दोनों अभियुक्तों को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया* गया।
 *नाम पता गिरफ्तार अभियुक्त*
1-  जोगिंदर उर्फ जुगल पुत्र हरी चंद निवासी प्राइमरी स्कूल रविदास मंदिर के पास तानिया फार्म प्रेमनगर रोड, थाना पटेल नगर, उम्र 48 वर्ष।
2- बिजेंदर सिंह पुत्र रतन सिंह निवासी विवेकानंद स्कूल, डीएसपी चौक, उम्र 48 वर्ष।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button