लाॅक डाउन के चलते त्रिवेणी घाट पर पर्यटकों व आमजन के आने जाने पर पूर्णतया प्रतिबंध
ऋषिकेश/देहरादून। हमारे एस0डी0 न्यूज के संवाददाता बालेश गुप्ता अपने कैमरामेन जितेन्द्र सिंह के साथ ऋषिकेश के त्रिवेणी घाट पर न्यूज कवर करने के लिये पहंुंचे जहां उन्होंने देखा कि त्रिवेणी घाट को लाॅक डाउन के चलते पुलिस द्वारा त्रिवेणी घाट पर पर्यटकों व आमजन के आने जाने पर पूर्णतया प्रतिबंध लगा हुआ था, त्रिवेणी घाट पर न्यूज कवर करते समय हमारे संवाददाता बालेश गुप्ता की मुलाकात हरियाणा से आये हुए दो लोगों से हुई जिन्होंने बताया कि वह लोग लाॅक डाउन से दो तीन दिन पहले उत्तराखण्ड आये थे लेकिन लाॅक डाउन लग जाने के बाद वो यहीं फंस गये और अपने अपने घरों को भी नहीं जा पाये, जब हमारे संवाददाता द्वारा उनसे पूछा गया कि उनको यहां किसी प्रकार की परेशानी खाने इत्यादि को लेकर तो नहीं हो रही है तो उन्होंने कहा कि उन्हें यहां किसी प्रकार की कोई परेशानी नहीं हो रही है और उन्होंने पास की चैकी में अपना नाम पता भी लिखा दिया है और अब वह जल्द ही अपने अपने घरों को भेज दिये जायेंगे। वहीं पर एक बाबा भी मिले जो कि अयोध्या से आये हुए थे और वो भी राज्य में लाॅक डाउन लग जाने के कारण अपने घर वापस नहीं जा पाये उन्होंने भी घर वापस जाने की इच्छा जाहिर करी।
अधिक जानकारी के लिये नीचे वीडियो पर क्लिक करेंः-