crimeUttarakhand

लॉकडॉन का उल्लंघन करने पर 4 दुकानदारों पर अभियोग पंजीकृत

देहरादून। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा वर्तमान समय मे कोविड 19 फेज 2 के अन्तर्गत जनपद के समस्त अधिकारियों आक्सीजन ,जीवन रक्षक दवाईयां व मेडिकल उपकरणो की कालाबजारी* रोकने एंव मादक पदार्थो की रोकथाम / कर्फ्यू हेतु निर्देश दिये थे । जिनके अनुपालन मे पुलिस अधीक्षक नगर श्रीमती सरिता डोभाल व *क्षेत्राधिकारी सदर अनुज कुमार द्वारा इस सम्बन्ध मे कडी कार्यवाही करने हेतु थाना प्रभारी पटेलनगर को निर्देशित किया गया था , जिसके क्रम मे  थाना प्रभारी पटेलनगर  प्रदीप कुमार राणा* द्वारा उक्त कालाबाजारी एंव मादक पदार्थो की रोकथाम हेतु टीमें गठित की गयी जिसके क्रम मे थाना क्षेत्र के अलग-अलग स्थानो पर पुलिस टीम द्वारा दबिश देकर पूर्ण सख्ती से कार्यवाही करते हुए *निम्नलिखित दुकानदारों द्वारा अपनी दुकानों के आधे सट्टर खोलकर चोरी छुपकर सामान बेच रहे थे* जिन दुकानदारों के थाना पटेलनगर पर निम्नलिखित अभियोग पंजीकृत किये गये  ।
1-मु0अ0सं0 242/21 धारा 188/269 भादवि व 51 आपदा प्रबन्धन अधिनियम बनाम
विनय बिष्ट पुत्र गब्बर सिंह निवासी हरभजवाला थाना पटेलनगर जनपद देहरादून उम्र -42 वर्ष (- *परचून की दुकान* )
2-मु0अ0सं0 243/21 धारा 188/269 भादवि व 51 आपदा प्रबन्धन अधिनियम बनाम
इमरान पुत्र याकूब निवासी मेहूँवाला थाना पटेलनगर जनपद देहरादून उम्र-38 ( *परचून की दुकान* )
3-मु0अ0सं0 244/21 धारा 188/269 भादवि व 51 आपदा प्रबन्धन अधिनियम बनाम
आमिर खान पुत्र शौकीन अली निवासी मेहँवाला थाना पटेलनगर जनपद देहरादून उम्र-35 वर्ष ( *परचून की दुकान )*
4-मु0अ0सं0 245/21 धारा 188/269 भादवि व 51 आपदा प्रबन्धन अधिनियम बनाम
ऋषिपाल पुत्र परशुराम निवासी डी.एस.पी चौक मेहूँवाला थाना पटेलनगर जनपद देहरादून उम्र-39 वर्ष ( *लोहार की दुकान* )
 *निर्देशन / पर्यवेक्षण अधिकारी*
1-श्रीमती सरिता डोभाल पुलिस अधीक्षक नगर देहरादून
2- अनुज कुमार क्षेत्राधिकारी सदर देहरादून
 *पुलिस टीम*
1- उ0नि0 राजीव धारीवाल चौकी प्रभारी बाजार  थाना पटेलनगर
2-कानि0  1776 डम्बर सिंह  थाना पटेलनगर देहरादून
3- कानि0 1106 मनोज कपिल थाना पटेलनगर देहरादून
4-कानि0 1466 सुमित कुमार थाना पटेलनगर देहरादून

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button