लोकडाऊन के निर्देशों का पालन करते हुए टेक होम राशन का वितरण किया जायेः-डी0एम0
देहरादून। जिलाधिकारी ने बाल विकास परियोजना अधिकारी देहरादून को निर्देशित किया है कि वे आंगनबाड़ी कार्यकर्तियों को निर्देशित करें कि टेक होम राशन का वितरण लाभार्थियों के घर-घर जाकर लाॅक डाउन के निर्देशों, साफ-सफाई एवं सामाजिक दूरी के मानकों का अनिवार्य रूप से पालन करते हुए करना सुनिश्चित करें। साथ ही जिलाधिकारी ने समस्त चयनित महिला स्वंय सहायता समूह, को को निर्देशित किया कि वे टेक होम राशन सामग्री क्रय करते समय, ढूलान एवं पैकिंग कराते समय एवं आंगनबाड़ी केन्द्रों पर वितरण के समय लाॅकडाउन के निर्देशों, साफ-सफाई एवं सामाजिक दूरी के मानकों का अनिवार्य रूप से पालन करना सुनिश्चित करेगें।
जिलाधिकारी ने बताया है कि जनपद अवस्थित वन अनुसंधान संस्थान में 03 प्रशिक्षु आई.एफ.एस अधिकारियों में कोरोना वायरस संक्रमण पाये जाने के फलस्वरूप उक्त परिसर में 19.03.2020 से लाॅक डाउन घोषित किया गया था, जिसकी 14 दिन की अवधि 02.04.2020 को पूर्ण होगी। भारत सरकार द्वारा जारी आदेशों के क्रम में कोरोना संक्रमण क्षेत्र को पूर्ण रूप से संक्रमण मुक्त किये जाने हेतु 14 +14 कुल 28 दिवस ( Containment Plan, Covid-19 Ministry of Health & Family Welfare ) के अनुसार देहरादून स्थित वन अनुसंधान संस्थान परिसर में प्रभावी लाॅक डाउन दिनांक 19.03.2020 से 28 दिवस के लिए यथावत् रखा गया है। केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय भारत सरकार द्वारा जारी एडवाइजरी के अनुसार जो व्यक्ति कोरोना वायरस संक्रमण के दृष्टिगत आयसोलेशन व होम क्वारेंटाइन में रखे गये हैं को 14 दिन के अतिरिक्त अर्थात कुल 28 दिवसों तक आयसोलेशन एवं क्वारेंटाइन में रखे जायेंगे।