ट्रैक पर गए लापता लोगों की लोकेशन मिली, रेस्क्यू के लिए मांगी मदद
रुद्रप्रयाग। उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग जिले में मद्महेश्वर-पांडवशेरा ट्रैक पर फंसे 4 ट्रैकर्स और तीन पोर्टरों की एसडीआरएफ को लोकेशन मिल गई है। सभी 7 लोगों मद्महेश्वर धाम से करीब 30 से 40 किमी ऊपर फंसे हुए बताए जा रहे हैं, उन्हें बचाने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जा रहा है। हालांकि, खराब मौसम के कारण रेस्क्यू अभियान में दिक्कतें आ रही हैं। एसडीआरएफ की टीम ने एयरफोर्स की मदद मांगी है, ताकि उन्हें वहां से एयर लिफ्ट किया जा रहा है।
बताया जा रहा है कि राज्य आपदा मोचन बल (एसडीआरएफ) की सर्च एवं रेस्क्यू टीम ने देहरादून से हेलीकाप्टर से उड़ान भरी. लेकिन, घना कोहरा होने के कारण हेलीकॉप्टर पांडवशेरा नहीं जा सका और टीम वापस अगस्त्यमुनि आ गई है। रुद्रप्रयाग पुलिस को सूचना मिली थी कि मद्महेश्वर-पांडव शेरा ट्रैक पर सात लोग फंसे हुए हैं। मामले की जानकारी मिलते ही एसडीआरएफ की टीम सर्च एंड रेस्क्यू भेजा गया।