विधायक काऊ भी आए कोरोना की चपेट में
देहरादून। कोरोना संक्रमण की चपेट में कब और कौन आ जा जाए इसका पता ही नहीं चल रहा है। दून में अब रायपुर से विधायक उमेश शर्मा काउ भी कोविड टेस्ट की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है। जिसके बाद उन्होंने अपील की है कि उनसे संपर्क में आए लोेग भी अपना कोरोना टेस्ट कराएं और एहतियात बरतें।
उत्तराखण्ड में कोरोना संक्रमितों की संख्या 29 हजार के पार हो गई है। वहीं कोरोना संक्रमण से मरने वालों की संख्या भी तीन सौ से अधिक हो गई है। कोरोना संक्रमण के ज्यादातर मामले सरकारी कार्यालयों में मिल रहे हैं। इन लोगों के संपर्क में आने वाले लोगों को भी संक्रमण का खतरा बना हुआ है। वहीं मंत्री और विधायक भी कोरोना से नहीं बच पा रहे हैं। जनता से एहतियात की अपील करने वाले जनप्रतिनिधि खुद ही संक्रमण की चपेट में आ रहे हैं। राजधानी देहरादून के रायपुर विधानसभा सीट से भाजपा विधायक उमेश शर्मा काऊ भी अब कोरोना की चपेट में आ गये हैं। बुखार आने के बाद उन्होंने अपना कोरोना टेस्ट कराया था। जिसमें उनकी कोविड रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। विधायक ने सोशल मीडिया के जरिए लोगों से अपील भी की है कि उनके संपर्क में आए लोग भी एहतियात बरतें और टेस्ट कराने के साथ ही चिकित्सकों से सलाह लें।