News UpdateUttarakhand
विधानसभा अध्यक्ष ने दिव्यांग भिक्षुक राजकरण को दिया पांच हजार का चेक
देहरादून। देहरादून के पंचायत मंदिर चैराहे, दर्शन लाल चैक पर अक्सर एक दिव्यांगजन भिक्षुक कई वर्षों से भिक्षावृत्ति करते हुए देखा होगा। आज उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष प्रेम चंद अग्रवाल की फ्लीट जब इस चैराहे पर पहुंची तो उन्होंने अपनी गाड़ी से उतर कर एक चेक निकाला और भिक्षुक राजकरण के हाथ में सौंपा साथ में राशन किट के दो बैग भी उन्हें भेंट कर विधानसभा अध्यक्ष विधानसभा के लिए निकल पड़े।
ज्ञात हो कि प्रेमचंद अग्रवाल विधानसभा अध्यक्ष विवेकाधीन कोष को गरीबों एवं जरूरतमंदों को चिन्हित कर लाभार्थियों को लाभ पहुंचाने का काम कर रहे हैं। विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने पांच हजार का चेक विवेकाधीन कोष से भिक्षुक राजकरण को भेंट किया। श्री अग्रवाल ने 3 माह पूर्व विधिवत राजकरण से आधार कार्ड और बैंक खाते की जानकारी मांगी थी। आज जब चेक बनकर तैयार हुआ तो विधानसभा अध्यक्ष प्रेम चंद अग्रवाल ने विधानसभा जाते समय उन्हें यह चेक भेंट किया। इस संबंध में जब भिक्षुक राजकरण से पूछा गया तो उनके खुशी का ठिकाना नहीं था, उनका कहना था कि यह बड़े साहब जब भी इधर से गुजरते हैं तो मुझे कुछ ना कुछ धनराशि जरूर देते हैं। इस प्रकार से विधानसभा अध्यक्ष द्वारा विवेकाधीन कोष का सदुपयोग जरूरतमंदों के लिए किया जा रहा है।