Politics

लालू यादव के बेटे की शादी तय, ऐश्वर्या के साथ सात फेरे लेंगे विधायक तेज प्रताप

पटना । राजद प्रमुख लालू प्रसाद के घर जल्द शहनाइयां बजने वाली हैं। लालू के बड़े पुत्र एवं विधायक तेज प्रताप की शादी राजद विधायक एवं पूर्व मंत्री चंद्रिका प्रसाद राय की बड़ी बेटी ऐश्वर्या राय से तय हो गई है।
पारिवारिक सूत्रों के मुताबिक 18 अप्रैल को पटना के मौर्या होटल में दोनों की सगाई होगी और 12 मई को सात फेरे लेने की तारीख पक्की है। चंद्रिका राय ने इसकी पुष्टि कर दी है।
चंद्रिका पूर्व मुख्यमंत्री दरोगा प्रसाद राय के पुत्र हैं। बिहार के 10वें मुख्यमंत्री दरोगा राय 16 फरवरी 1970 से 22 दिसंबर 1970 तक अपने पद पर रहे थे। छपरा जिला के परसा विधानसभा क्षेत्र से चंद्रिका पहली बार 1985 में कांग्रेस से विधायक बने थे। बाद में लालू के साथ आ गए।
महागठबंधन सरकार में चंद्रिका के पास परिवहन विभाग की जिम्मेवारी थी। चंद्रिका के ग्रामीणों के मुताबिक जिस समय लालू राजनीति के शीर्ष पर थे तो दरोगा राय के घर रिश्तेदारी करना चाहते थे, किंतु किसी वजह से बात आगे नहीं बढ़ सकी थी।
चंद्रिका के तीन बच्चे हैं। दो बेटियां और एक बेटा। बड़ी बेटी ऐश्वर्या की स्कूलिंग पटना में ही हुई है, लेकिन बाद में उच्च शिक्षा के लिए वह दिल्ली चली गई। उन्होंने दिल्ली से एमबीए की डिग्री ली है। दूसरी पुत्री आयुषी राय इंजीनियरिंग कर जॉब में है। पुत्र अपूर्व राय लॉ की पढ़ाई कर रहे हैं।
लालू परिवार ने साधी चुप्पी
नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने पत्रकारों के सवाल पर कोई सीधा जवाब नहीं दिया। उन्होंने कहा कि जिस घर में शादी के लायक बच्चे रहते हैं, वहां प्रस्ताव आते रहता है। जब भी शादी होगी, सबको निमंत्रण भी दिया जाएगा। लालू परिवार के करीबी एवं राजद के राष्ट्रीय महासचिव भोला यादव ने कहा कि विवाह की चर्चा चल रही है, किंतु अभी तय नहीं है।
विधायक एवं राजद के प्रदेश प्रवक्ता शक्ति सिंह यादव ने कहा कि रिश्ता चाहे जहां से आया हो, किंतु समय आने पर शादी की आधिकारिक सूचना परिवार की तरफ से मीडिया को भी दी जाएगी। तेजस्वी के सरकारी आवास में पार्टी की बैठक में मौजूद चंद्रिका राय से भी मीडिया ने सवाल किया तो उन्होंने संकेतों में स्वीकार किया और कहा कि जो बातें घर से बाहर आ जाती हैं, वह अक्सर गलत नहीं होती हैं।
शादी को लेकर चर्चा में रहे हैं दोनों भाई
लालू प्रसाद के दोनों पुत्र तेजप्रताप और तेजस्वी यादव की शादी की चर्चाएं अक्सर होती हैं। सबसे पहले बाबा रामदेव की भतीजी से तेज प्रताप की शादी की चर्चा हुई थी, जिसे बाद में बाबा ने इनकार किया था। महागठबंधन सरकार में तेजस्वी जब डिप्टी सीएम थे तो पथ निर्माण विभाग के हेल्पलाइन नंबर पर 40 हजार प्रस्ताव आने की खबर सुॢखयां बनी थी।
कुछ दिन पहले तेज प्रताप ने अपने लिए दुल्हन खोजने की जिम्मेवारी उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी को दी थी। शादी के सवाल पर तेजस्वी कह चुके हैं पहले बड़े भाई की शादी होगी, फिर अपने बारे में सोचेंगे। भाइयों की सूची में तेजस्वी ने तेज प्रताप के साथ केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान के पुत्र चिराग और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के पुत्र निशांत का भी नाम लिया था।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button