Uttarakhand

कुल नब्बे हजार पांच सौ चालीस रुपए के साथ शातिर चोर को पुलिस ने किया गिरफ्तार

देहरादून। दिनांक 7 जनवरी 2020 को महेंद्र कुमार पुत्र स्व0  महावीर प्रसाद निवासी धर्मपुर एदेहरादून ने थाना-नेहरू कालोनी में आकर पुलिस को सूचना दी कि दिनांक 6 जनवरी 2020 की रात्रि को उसकी दुकान से अज्ञात चोर द्वारा दुकान की छत की टिन काटकर रुपयों की मालाएं एवं गल्ले से नकदी चोरी कर लिये गये हैं। सूचना के आधार पर थाना नेहरू कॉलोनी पर तत्काल मु0अ0स0 13/20 धारा 380/457 भादवि पंजीकृत  किया गया एवं विवेचना उ0नि0 अजय रावत के सुपुर्द की गई।
पुलिस टीम द्वारा घटनास्थल का बारीकी से निरीक्षण कर आस पास के सीसीटीवी फुटेज चेक की गई। घटनास्थल के आसपास संदिग्ध व्यक्तियों  ए जेल से छूटे पूर्व नकब जनए चोरों के बारे में जानकारी हासिल कर कड़ी पूछताछ की गई तथा ऐसे अपराधियों को चिन्हित किया गया जिनके द्वारा पूर्व में इस प्रकार की मोडस ऑपरेंडी अपनाकर चोरी की घटनाओ को अंजाम दिया गया होए जिसके फलस्वरूप पुलिस टीम को इस प्रकार के अपराध करने के तरीके के संबंध में अहम जानकारी मिली।  पुलिस टीम की मेहनत एवं कुशल पतारसी. सुरागरसी से दिनांक 10 जनवरी 2020 की रात्रि को अभियुक्त गोपाल दत्त पोखरियाल पुत्र हरिदत्त पोखरियाल निवासी ग्राम अगासपुरए थाना भिकियासैंणए जनपद अल्मोड़ाए उम्र 27 वर्ष को सहस्त्रधारा क्रॉसिंग देहरादून के पास से गिरफ्तार किया एवं चोरी किया गया संपूर्ण माल आरोपी की निशानदेही पर आरोपी के किराए के कमरे से बरामद कर ली।

    पुलिस द्वारा आरोपी से पूछताछ किये जाने पर आरोपी गोपाल दत्त पोखरियाल द्वारा बताया गया कि मैं वर्ष 2011 से 2013 के बीच  कोतवाली देहरादून से कई चोरियों में जेल गया थाए वर्ष 2016 में थाना सहसपुर से पेट्रोल पंप लूट में जेल गया थाए थाना सहसपुर कोतवाली देहरादून में मेरे विरुद्ध चोरी ए नकबजनीए गैंगस्टर के और भी मुकदमे दर्ज हैं। मैं 10 नवंबर 2020 को जेल से छूट कर आया था एवं चक्खु मोहल्ला देहरादून में किराए पर रहकर स्मैक बेचने का काम कर रहा था। इस बीच मैंने छोटी. मोटी चोरियां भी की। स्मैक के काम में ज्यादा सजा व रिस्क होने के कारण मैंने दोबारा बड़ी चोरी करने का प्लान बनाया। दिनांक 6 जनवरी 2020 को दिन के समय मैं चोरी के लिए रेकी कर रहा थाए मैंने देखा धर्मपुर चौक पर पूजा की सामान की दुकान हैए जिसके बाहर बहुत सारे नोटों की मालाएं लटकी थी और दुकान की छत टीन की चादर की है। मैंने दुकान में  हाथ का धागा लेने के बहाने दुकान का निरीक्षण कियाए फिर मैं रात को करीब डेढ़. दो बजे दुकान की पीछे से छत पर चढ़ा और दुकान छत की टीन को कटर व पेचकस से काटकर दुकान के अंदर गया और वहाँ से नोटों की मालाएं और गल्ले में रखे पैंसे चोरी कर लिए।  मैंने चोरी करने से पहले सहस्त्रधारा क्रॉसिंग पर नया कमरा ले लिया थाए जिससे कोई भी मुझे ढूंढ न सकें।  चोरी करने के अगले दिन मैं आजाद नगर सहस्त्र धारा क्रॉसिंग पर कमरे  में चला गया।
पुलिस को आरोपी के पास से निम्न चीजें बरामद हुई हैंः-

1-  63,840/- रुपए नगद
2- ₹10, ₹20 की 91मालाएं (मालाओं में लगे कुल रुपए 26,770)
*कुल 90540/- ( नब्बे हजार पांच सौ चालीस रुपए)*
3- एक पेचकस एवं एक लोहा/टीन काटने का कटर।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button