News UpdateUttarakhand

विपक्ष के नेता आपसी झगड़ों में मशगूल, भाजपा सरकार कर रही विकास की श्रृंखला तैयारः महाराज

पाबौ (पौडी)। विपक्षी पार्टियों के नेता आपसी झगड़ों में लगे हैं और केन्द्र एवं राज्य में भारतीय जनता पार्टी की सरकार प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में एक के बाद एक विकास कार्यों की लंबी श्रृंखला तैयार करने में लगी है। उक्त बात शुक्रवार को चौबट्टाखाल विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत विकासखण्ड पाबौ, गडिगांव स्थित शौर्य चक्र से सम्मानित शहीद ध्यान सिंह नेगी स्मृति द्वार और राजकीय इण्टरमीडियट कॉलेज में अतिरिक्त कक्षों के लोकार्पण इण्टर कॉलेज के अवसर पर स्थानीय विधायक, कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज ने कही। प्रदेश के कैबिनेट मंत्री एवं स्थानीय विधायक सतपाल महाराज ने शुक्रवार को चौबट्टाखाल विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत विकासखण्ड पाबौ, गडिगांव स्थित शौर्य चक्र से सम्मानित शहीद ध्यान सिंह नेगी स्मृति द्वार और राजकीय इण्टरमीडियट कॉलेज में अतिरिक्त कक्षा कक्षों का लोकार्पण किया।
इस अवसर पर गडिगांव, पाबौ स्थित राजकीय इण्टरमीडियट कॉलेज परिसर में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान प्रदेश के पर्यटन, लोक निर्माण, सिंचाई, धर्मस्व एवं संस्कृति मंत्री व क्षेत्रीय विधायक सतपाल महाराज ने कोरोना काल में उत्कृष्ट कार्य करने वाली आंगनबाड़ी, सहायिका, आशा कार्यकत्री एवं महिला मंगल दल, ग्राम प्रधान, क्षेत्र पंचायत सदस्य, खण्ड विकास अधिकारी, स्वास्थ अधिकारी सहित अनेक लोगों को उपहार, प्रशस्ति पत्र देने के साथ-साथ उन्हें शॉल ओढाकर सम्मानित किया। उन्होने राजकीय इण्टरमीडियट कॉलेज, गडिगांव का नाम शौर्य चक्र से सम्मानित शहीद ध्यान सिंह नेगी के नाम से किये जाने और विद्यालय में अन्य कार्यों के लिए 1 लाख की धनराशि दिये जाने की भी घोषणा की।
कैबिनेट मंत्री व क्षेत्रीय विधायक सतपाल महाराज ने सम्मान समारोह में बड़ी संख्या में उपस्थित लोगों को चौबट्टाखाल विधानसभा क्षेत्र में लोक निर्माण, सिंचाई एवं पर्यटन विभाग द्वारा किये गये कार्यों की विस्तृत जानकारी देते हुए कहा कि एक ओर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में देश विकास के पथ पर निरंतर अग्रसर है। उत्तराखंड में भी मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में प्रदेश लगातार आगे बढ़ रहा है। वहीं दूसरी ओर विपक्षी दलों की अंदरूनी लडाई अब सार्वजनिक रूप से सामने दिखाई दे रही है। उन्होने कहा कि जिस दल के नेता वर्चस्व की लड़ाई में व्यस्त हैं वह देश एवं प्रदेश का क्या विकास करेंगे? इस अवसर पर शहीद ध्यान सिंह नेगी की पत्नी सुलोचना देवी, पोखडा मंडल अध्यक्ष महिपाल सिंह, एकेश्वर मण्डल अध्यक्ष सतराज सिंह, पूर्व ब्लाक प्रमुख सोवन सिंह, प्रमुख मुकेश कंडारी,गडिगांव प्रधान मधु देवी, पिनानी ग्राम प्रधान ममता देवी, जवरौली ग्राम प्रधान महाराज सिंह, तिमलखाल ग्राम प्रधान पवेत्री देवी, सिवाल ग्राम प्रधान विनोद गुंसाई, कैलाश सिंह, दीपक सिंह, वीरेंद्र सिंह, लक्ष्मण सिंह, विद्यालय के प्रधानाचार्य, बाल विकास अधिकारी चंद्रकांता, प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ पंकज, खंड शिक्षा अधिकारी अयाजुउद्दीन और विकास खंड अधिकारी टी. एस. रावत सहित अनेक लोग उपस्थित थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button