11 दिनों में 35.65 प्रतिशत कर्मियों को लगाया गया कोविड टीका
देहरादून। प्रदेश में कोविड टीकाकरण अभियान लक्ष्य की ओर आगे बढ़ रहा है। रविवार को चार मैदानी जिलों में 2437 स्वास्थ्य कर्मियों ने वैक्सीन लगाई है। 11 दिनों में 35.65 प्रतिशत कर्मचारियों को कोविड टीका लगाया गया है।
राज्य में पहले चरण में 87588 स्वास्थ्य कर्मियों को कोरोना वैक्सीन लगाने का लक्ष्य रखा गया है। केंद्र की ओर से राज्य को सीरम इंस्टीट्यूट आफ इंडिया की कोविशील्ड वैक्सीन की पर्याप्त डोज प्राप्त हो चुकी है। रविवार को साप्ताहिक अवकाश के बाद भी देहरादून, ऊधमसिंह नगर, हरिद्वार और नैनीताल जिले में 2437 स्वास्थ्य कर्मियों ने वैक्सीन लगवाई है। 11 दिनों में 31228 स्वास्थ्य कर्मियों को वैक्सीन की पहली खुराक दी जा चुकी है। राज्य कोविड कंट्रोल रूम के चीफ आपरेटिंग आफिसर डॉ. अभिषेक त्रिपाठी का कहना है कि केंद्र के दिशानिर्देशों के अनुसार पहले चरण का टीकाकरण अभियान को पूरा करने के लिए छह माह का समय निर्धारित है। वैक्सीन लगवाने में रोजाना तेजी आ रही है। रविवार को चार जिलों में 50 बूथों पर स्वास्थ्य कर्मियों ने वैक्सीन लगाई है।