PoliticsUttarakhand

विकासखण्ड मुख्यालय द्वारीखाल में कोविड से सम्बन्धित दवाई किट सेनेटाइजर एवं मास्क का वितरण किया गया

देहरादून। दिनांक 17/05/2021 को विकासखण्ड द्वारीखाल मुख्यालय में  प्रमुख महेन्द्र सिंह राणा जी द्वारा कोविड-19 के अन्तर्गत विकासखण्ड मुख्यालय द्वारीखाल में कोविड से सम्बन्धित दवाई किट सेनेटाइजर एवं मास्क का वितरण किया गया इस अवसर पर प्रधान ग्राम पंचायतों, आंगनबाड़ी कार्यकत्री क्षेत्र पचांयत सदस्यों को कोविड-19 से सम्बन्धित दवाई किट सेनेटाइजर एवं मास्क का वितरण किया गया।  प्रमुख जी द्वारा बताया गया कि उक्त दवाई सेनेटाइजर एवं मास्क का वितरण ग्राम पंचायतों में तुरन्त किया जाय तथा प्रत्येक परिवार को उक्त दवाई उपलब्ध कराई जाय। यदि कहीं पर सेनेटाइजर एवं मास्क की कमी पड़ती है तो मैं अपने संसाधनों से पूरा करूंगा लेकिन मेरे विकासखण्ड के अन्तर्गत किसी को भी इस महामारी में दवाईयों से वंचित न होना पडे़ ग्राम पंचायत विकास अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि वे कोविड-19 में ग्राम पंचायतों में प्राप्त धनराशि से दवाई सेनेटाइजर मास्क खरीदकर प्रत्येक परिवार को उपलब्ध करायें। अपने सम्बोधन में उन्होने कहा कि इस कोरोना महामारी में हमें सबका सहयोग चाहिए सभी के सहयोग से ही इस महामारी को हम रोक सकते हैं इसके लिये हमे अपने स्वास्थ्य एवं खान पान का ध्यान रखना पडेगा तथा अपने दिल को मजबूत करना पडे़गा इसमें चिकित्साधिकारी की सलाह जरूर लें। तथा मुख्यमन्त्री से निवेदन किया गया कि हमारे विकासखण्ड में चिकित्सकों की भारी कमी है जिसमें चिकित्सकों की कमी से लोगो को चिकित्सा सुविधा नहीं मिल पा रही हैं। चिकित्सकों के पदों को भरा जाय। मैं स्वयं भी क्षेत्र भ्रमण कर जन समस्याओं का संज्ञान लूंगा।
इस कार्यक्रम का संचालन सहा0 विकास अधिकारी (पंचायत)  सज्जन सिंह रावत द्वारा किया गया एवं इस अवसर पर खण्ड विकास अधिकारी अतिया परवेज, क्षेत्र पंचायत सदस्य मस्तान सिंह मस्ट, क्षेत्र पंचायत सदस्य भारत सिंह रावत कुल्हाड़, राजमोहन सिंह कलोड़ी, श्री कीरत सिंह क्षेत्र पंचायत सदस्य खडे़ती, श्रीमती उषा देवी प्रधान ग्राम पंचायत बल्ली, श्रीमती रेखा देवी बखरोड़ीगांव,  कल्याण सिंह खजरी, श्रीमती बबीता देवी, प्रधान संगठन अध्यक्ष श्री अर्जुन सिंह च्वरा, श्री प्रभाकर डोबरियाल भलगांव डाडामन्डी,  जितेन्द्र सिंह गहली,  सतीश सिंह भलगांव द्वारी,   नत्थी प्रसाद डाबर,  संजीव जुयाल, विभिन्न ग्राम पंचायतों के प्रधान एवं क्षेत्र पंचायत सदस्य, जिला पंचायत सदस्य कुल्हाड कुलभूषण एवं आंगनबाड़ी कार्यकत्री उपस्थित रहें।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button