किसी भी फिल्ड में आगे बढ़ने के लिये परिवार का सपोर्ट होना बहुत जरूरी हैः-अनुराधा निराला
देहरादून। आज हमारे एस0डी0न्यूज के संवाददाता ने गढ़वाली गायिका अनुराधा निराला से वार्ता की, वार्ता के दौरान अनुराधा निराला ने बताया कि उनकी प्रारम्भिक शिक्षा देहरादून में हुई उसके बाद उन्होंने क्लासिकल शिक्षा दिल्ली में ली। आज के समय वह दिल्ली के स्कूल में संगीत की शिक्षिका है और सन 1992 से गढ़वाली, कुमाउंनी,व जौनसारी एल्बमों में गीत गा रही हैं अभी तक उन्होंने 100 ज्यादा एल्बमों में गीत गा चुकी है। उन्होंने बताया कि उन्होंने संगीत की शिक्षा उत्तराखण्ड के लोक गायक नरेन्द्रसिंह नेगी से भी ली है। एक गीत की शूटिंग के लिये आजकल देहरादून आ रखी हैं और जल्द ही शूटिंग खत्म करके वापस दिल्ली चली जायेंगी। उन्होंने बताया कि एक क्लासिकल सिंगर होने के नाते वह गीतों के मामले में काफी चूजी हैं और जब तक वह किसी गीत के बोल को अच्छी तरह से पढ़ व समझ ना लें तब तक उस गीत को गाने के लिये राजी नहीं होती हैं। उन्होंने हमारे संवाददाता से और भी कई रोचक जानकारियां साझा कीं जिनको जानने के लिये नीचे वीडियो पर क्लिक करेंः-